नई दिल्ली, 25 जुलाई: एशिया कप-2018 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। गत चैंपियन भारत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 19 सितंबर को भिड़ेगा। वहीं, दूसरी ओर श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे अंडर-19 यूथ टेस्ट में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
एशिया कप 2018 में 19 सितंबर को होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर
गत चैंपियन भारत एशिया कप 2018 में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 19 सितंबर को भिड़ेगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को एशिया कप का कार्यक्रम जारी किया। इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 18 सितंबर को एक क्वॉलिफायर टीम के खिलाफ करेगा। भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान और एक क्वॉलिफायर के साथ रखा गया है जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
हम कभी पिच का बहाना नहीं बनायेंगे और तुम भारत में मत रोना: रवि शास्त्री
भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि वर्तमान टीम शिकायत करने में विश्वास नहीं रखती और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की संभवत: कड़ी श्रृंखला के दौरान अपने प्रदर्शन के लिये मुश्किल परिस्थितियों का बहाना नहीं बनाएगी। इससे पहले रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय टीम प्रबंधन एसेक्स काउंटी ग्राउंड की पिच और आउटफील्ड को लेकर खुश नहीं था जहां एकमात्र अभ्यास मैच चार के बजाय तीन दिन का कर दिया गया और इसका कारण गर्मी को बताया गया। (पूरी खबर पढ़ें)
पवन शाह ने रिकॉर्ड दोहरे शतक से तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड
पवन शाह के रिकॉर्ड दोहरे शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने वाली भारत अंडर-19 टीम ने आज यहां श्रीलंका अंडर-19 के शीर्ष क्रम को झकझोर कर दूसरे युवा टेस्ट क्रिकेट मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। शाह ने 282 रन बनाये जो अंडर-19 युवा टेस्ट मैचों में किसी भारतीय का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने तन्मय श्रीवास्तव का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में 220 रन बनाये थे। (पूरी खबर पढ़ें)
डीडीसीए की क्रिकेट समिति में सहवाग, गंभीर को मिली जगह
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की क्रिकेट समिति में शामिल किया गया है। साथ ही गौतम गंभीर को भी इस समिति में 'विशेष अतिथि' के तौर पर जगह दी गई है। डीडीसीए के नए प्रेसिडेंट रजत शर्मा ने बुधवार को क्रिकेट संघ की तीन सदस्यीय नई क्रिकेट समिति की घोषणा की। (पूरी खबर पढ़ें)
29 अगस्त की जगह 25 सितंबर को दिए जाएंगे राष्ट्रीय खेल पुरस्कार
एशियाई खेलों की वजह से राष्ट्रीय खेल पुरस्कार अब 29 अगस्त की जगह 25 सितंबर को दिए जाएंगे और खेल मंत्रालय एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम पर भी गौर कर सकता है। हर साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर राष्ट्रपति भवन में दिए जाते हैं। इस बार पुरस्कार समारोह 25 सितंबर को होगा, क्योंकि इंडोनेशिया में 18 अगस्त से दो सितंबर तक एशियाई खेल होने हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
स्टीव स्मिथ अब कैरेबियन प्रीमियर लीग में दिखाएंगे जलवा
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2018 में पांच साल बाद खेलते नजर आएंगे। बॉल टैम्परिंग विवाद में एक साल का बैन झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ इस बार सीपीएल में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के साथ खेलते नजर आएंगे। इससे पहले स्मिथ सीपीएल में 2013 में एंटीगा हॉक्सबिल्स की तरफ से खेले थे। (पूरी खबर पढ़ें)