Sports Top Headlines: खिलाड़ी के दोस्त पर रेप के आरोप से हिला श्रीलंका क्रिकेट, कोहली को एंडरसन ने कहा 'झूठा'
By विनीत कुमार | Updated: July 24, 2018 07:26 IST2018-07-24T07:26:28+5:302018-07-24T07:26:28+5:30
खेल की किन खबरों ने सोमवार (23 जुलाई) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ...

Sports Headlines
नई दिल्ली, 24 जुलाई: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 1 अगस्त से हो रहा है और इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ऐसे में दोनों टीमें के खिलाड़ियों की ओर से आ रहे बयान भी सुर्खियों में हैं। वहीं, दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के बाद श्रीलंका क्रिकेट 'रेप' की खबरों के कारण सुर्खियों में है। विवाद के बीच श्रीलंका क्रिकेट ने दानुष्का गुणातिल्का को निलंबित कर दिया है।
श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 साल बाद जीती टेस्ट सीरीज
रंगना हेराथ की शानदार गेंदबाजी और दिलरुवान परेरा सहित अकीला धनंजय से मिले अच्छे साथ की बदौलत श्रीलंका ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में चौथे दिन 199 रनों से हरा दिया। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के सामने 490 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 290 रनों पर सिमट गई। थ्यूनिस डि ब्रूयिन (101) और टेंबा बैवुमा (63) को छोड़ और कोई भी बल्लेबाज अपने पैर नहीं जमा सका। (पूरी खबर पढ़ें)
श्रीलंकाई क्रिकेटर के दोस्त पर होटल में रेप का आरोप
श्रीलंका के टेस्ट क्रिकेटर दानुष्का गुणातिल्का के एक दोस्त पर नार्वे की एक महिला द्वारा होटल के कमरे में बलात्कार का आरोप लगाए जाने पर गुणातिल्का को टीम से निलंबित कर दिया गया है। दानुष्का और उसका दोस्त नार्वे की दो महिलाओं को रविवार की सुबह उस होटल लेकर आए, जहां श्रीलंकाई टीम ठहरी थी। बाद में एक महिला ने दूसरे व्यक्ति पर बलात्कार का आरोप लगाया, जो श्रीलंकाई मूल का ब्रिटिश पासपोर्टधारी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। (पूरी खबर पढ़ें)
कोहली के बयान से सहमत नहीं हैं एंडरसन!
विराट कोहली भले ही कह रहे हों कि जब तक भारत जीत रहा हो तब तक उनके रन नहीं बनाने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जेम्स एंडरसन का नजरिया कुछ और हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन ने कहा कि अगर भारतीय कप्तान यह कहते हैं कि एक अगस्त से शुरू हो रही पांच टेस्ट की सीरीज में व्यक्तिगत फार्म मायने नहीं रखेगी तो वे झूठ बोल रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
ओजिल ने छोड़ी जर्मन फुटबॉल टीम
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायिप एर्डोगन के साथ तस्वीर खिंचवाने को लेकर हो रही आलोचना के बाद मेसुत ओजिल ने जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबाल टीम छोड़ने का फैसला लिया है। ट्विटर पर सिलसिलेवार बयान में आर्सनल के इस स्टार ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कहने का ऐलान किया। (पूरी खबर पढ़ें)
भारतीय साइकिलिंग टीम को स्विटजरलैंड ने नहीं दिया वीजा
स्विट्जरलैंड के दूतावास ने छह सदस्यों वाली भारतीय साइकिलिंग टीम को वीजा देने से इंकार कर दिया है। इस टीम को यूसीआई जूनियर ट्रैक साइकिलिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2018 में हिस्सा लेना था। यह इवेंट 15 से 19 अगस्त तक स्विट्जरलैंड के एगल में आयोजित होना है। इस इवेंट में भारतीय टीम की ओर से अमर सिंह (कोच), बिलाल अहमद डार, गुरप्रीत सिंह, मनोज साहू, नमन कपिल और वेंकप्पा शिवप्पा को हिस्सा लेना था। (पूरी खबर पढ़ें)