भारतीय साइकिलिंग टीम को स्विटरजरलैंड दूतावास ने वीजा देने से किया इंकार

By विनीत कुमार | Published: July 23, 2018 07:06 PM2018-07-23T19:06:47+5:302018-07-23T19:06:47+5:30

स्विस दूतावास के अनुसार वीजा के लिए जरूरी कागजात सही तौर पर नहीं भरे जाने के कारण इसे जारी नहीं किया गया।

indian cycling team visa denied by switzerland embassy | भारतीय साइकिलिंग टीम को स्विटरजरलैंड दूतावास ने वीजा देने से किया इंकार

Cycling

नई दिल्ली, 23 जुलाई: स्विट्जरलैंड के दूतावास ने छह सदस्यों वाली भारतीय साइकिलिंग टीम को वीजा देने से इंकार कर दिया है। इस टीम को यूसीआई जूनियर ट्रैक साइकिलिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2018 में हिस्सा लेना था। यह इवेंट 15 से 19 अगस्त तक स्विट्जरलैंड के एगल में आयोजित होना है। इस इवेंट में भारतीय टीम की ओर से अमर सिंह (कोच), बिलाल अहमद डार, गुरप्रीत सिंह, मनोज साहू, नमन कपिल और वेंकप्पा शिवप्पा को हिस्सा लेना था।

स्विस दूतावास के अनुसार वीजा के लिए जरूरी कागजात सही तौर पर नहीं भरे जाने के कारण इसे जारी नहीं किया गया। इस बीच साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) और एशियन साइकिलिंग कनफडरेशन के महासचिव ने स्विस दूतावास को खत लिखकर टीम के लिए वीजा जारी करने की गुजारिश की है।


सीएफआई के महासचिव ओंकार सिंह ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया, 'उन्होंने (स्विस दूतावास) हमें बताया है कि हम स्विट्जरलैंड के अपने दौरे के उद्देयश्य और अवधि को लेकर स्पष्ट नहीं हैं लेकिन हमने टूर्नामेंट का निमंत्रण पत्र और दूसरे जरूरी दस्तावेज मुहैया करा दिये हैं।' 

सीएफआई ने टूर्नामेंट के आयोजन समिति को भी चिट्ठी लिखी है और उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि आयोजन समिति का जवाब आने के बाद जरूरी हुआ तो खेल मंत्रालय से मदद मांगी जाएगी।

Web Title: indian cycling team visa denied by switzerland embassy

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे