तुर्की के राष्ट्रपति के साथ फोटो पर विवाद के बाद ओजिल ने छोड़ी जर्मन टीम

By भाषा | Published: July 23, 2018 01:20 PM2018-07-23T13:20:02+5:302018-07-23T13:20:53+5:30

एर्डोगन, ओजिल और मैनचेस्टर युनाइटेड के इके गुंडोगन की दो महीने पहले लंदन में हुई मुलाकात के बाद तस्वीर वायरल हुई थी

mesut ozil quits germany team after citing racism | तुर्की के राष्ट्रपति के साथ फोटो पर विवाद के बाद ओजिल ने छोड़ी जर्मन टीम

Mesut Ozil

बर्लिन, 23 जुलाई: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायिप एर्डोगन के साथ तस्वीर खिंचवाने को लेकर हो रही आलोचना के बाद मेसुत ओजिल ने जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबाल टीम छोड़ने का फैसला लिया है। ट्विटर पर सिलसिलेवार बयान में आर्सनल के इस स्टार ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कहने का ऐलान किया । 

ओजिल ने जर्मन फुटबाल महासंघ, उसके अध्यक्ष, प्रशंसकों और मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि तुर्की मूल के लोगों से उनके बर्ताव में दोहरे मानदंड और नस्लवाद की बू आती है।

एर्डोगन, ओजिल और मैनचेस्टर युनाइटेड के इके गुंडोगन की दो महीने पहले लंदन में हुई मुलाकात के बाद तस्वीर वायरल हुई थी जिससे जर्मनी में हंगामा मच गया। जर्मनी के कुछ राजनेताओं ने ओजिल और गुंडोगन की जर्मनी के प्रति वफादारी पर संदेह जताया था। उन्होंने यह तक कहा था कि विश्व कप के लिये इन्हें टीम में नहीं रखा जाना चाहिये।  ओजिल ने कहा, 'इस फोटो के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी। मैं अपने परिवार के देश के शीर्ष नेता के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहा था।' 

यह भी पढ़ें- AIFF ने सुनील छेत्री को चुना साल-2017 का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर

Web Title: mesut ozil quits germany team after citing racism

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Germanyजर्मनी