Sports Top Headlines: फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल आज, क्रिकेट में इंग्लैंड से मिली भारत को हार
By विनीत कुमार | Updated: July 15, 2018 07:18 IST2018-07-15T07:18:01+5:302018-07-15T07:18:01+5:30
खेल की किन खबरों ने शनिवार (14 जुलाई) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ...

Sports Headlines
नई दिल्ली, 15 जुलाई: खेल की दुनिया के लिहाज से आज बड़ा दिन है। एक ओर जहां फीफा वर्ल्ड कप-2018 का फाइनल आज खेला जाएगा। वहीं, विंबलडन का पुरुष एकल का खिताबी मुकाबला भी खेला जाना है। फीफा वर्ल्ड का फाइनल फ्रांस और क्रोएशिया के बीच है। क्रोएशिया पहली बार फाइनल में पहुंचा है। वहीं, फ्रांस ने आखिरी बार 1998 में वर्ल्ड कप जीता था। पीवी सिंधु भी आज थाइलैंड ओपन का फाइनल खेलेगी। दूसरी ओर, क्रिकेट में भारत को हार मिली है।
रूट के शतक से इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे में हराया
फॉर्म में लौटे जो रूट के शतक के बाद लियाम प्लंकेट की उम्दा गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने भारत को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज 86 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से वापसी कर ली। पहला मैच हारने वाली इंग्लैंड ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 322 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम 236 रन पर आउट हो गई। (पूरी खबर पढ़ें)
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल आज
फीफा वर्ल्ड कप-2018 का समापन आज हो जाएगा। इस टूर्नामेंट के फाइनल में फ्रांस और क्रोएशिया की टीमें आमने-सामने हैं। फ्रांस ने आखिरी बार 1998 में वर्ल्ड कप जीता था जबकि क्रोएशिया पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। फ्रांस की टीम बेल्जियम को 1-0 से हराकर फाइनल में पहुंची है। जबकि क्रोएशिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से मात दी थी।
धोनी वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर और 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। 37 साल के धोनी ने शनिवार को लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 33 रन बनाते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर कुमार संगकारा की बराबरी कर ली। (पूरी खबर पढ़ें)
विंबलडन 2018: फाइनल में सेरेना विलियम्स की हार
र्मनी की एंजेलिक कर्बर ने अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर विंबलडन-2018 के महिला एकल का खिताब जीत लिया है। इस हार के साथ सेरेना 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गईं। वर्ल्ड नंबर-10 कर्बर ने सात बार की विबंलडन खिताब जीतने वाली सेरेना को केवल एक घंटे पांच मिनट तक चले मैच में सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से करारी शिकस्त दी। (पूरी खबर पढ़ें)
विंबलडन 2018: नोवाक जोकोविच फाइनल में
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पांच घंटे तक चले मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। तीन बार के चैम्पियन जोकोविच ने नडाल को बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-4, 3-6, 7-6(11/9), 3-6, 10-8 से हराया। नडाला और जोकोविच का मैच 5 घंटे 14 मिनट चला। (पूरी खबर पढ़ें)
फीफा वर्ल्ड कप 2018: बेल्जियम का जीत के साथ सफर खत्म
थॉमस मियूनियेर और एडेन हेजार्ड के गोलों की मदद से बेल्जियम ने फीफा विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान के प्लेआफ मुकाबले में 2-0 से हराया। निलंबन के कारण फ्रांस के खिलाफ सेमीफाइनल नहीं खेल सके मियूनियेर ने चौथे ही मिनट में गोल करके बेल्जियम को बढत दिला दी। इसके बाद हेजार्ड ने आखिरी क्षणों में गोल करके 2-0 से जीत सुनिश्चित की। (पूरी खबर पढ़ें)
थाइलैंड ओपन के फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु
रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वालीं और दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु थाइलैंड ओपन के फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने शनिवार को खेले गए 3,50,000 डॉलर इनामी राशि वाले थाइलैंड ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग को हराया। (पूरी खबर पढ़ें)