धोनी वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने, ये खास रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

धोनी वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ये कारनामा कर चुके हैं।

By विनीत कुमार | Published: July 15, 2018 12:29 AM2018-07-15T00:29:20+5:302018-07-15T00:34:54+5:30

ms dhoni become 4th indian and second wicketkeeper to score 10000 runs in international odi | धोनी वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने, ये खास रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

MS Dhoni

googleNewsNext

लंदन, 14 जुलाई: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर और 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। 37 साल के धोनी ने शनिवार को लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 33 रन बनाते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर कुमार संगकारा की बराबरी कर ली। वर्ल्ड क्रिकेट से 2015 में संन्यास लेने वाले संगकारा के नाम वनडे में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर 13, 341 रन दर्ज हैं। धोनी ने पिछले साल जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के 9, 410 वनडे रनों का आंकड़ा पार किया था। 

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में धोनी ने उमेश यादव की गेंद पर जोस बटलर का कैच लेते हुए अपने वनडे करियर का 300वां कैच भी लपका। वनडे में ऐसा करने वाले धोनी चौथे विकेटकीपर हैं। इससे पहले गिलक्रिस्ट (417), दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (402) और श्रीलंका के संगकारा (383) ये कारनामा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Ind Vs Eng: रूट के शतक से इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे में हराया, सीरीज में की वापसी

वनडे में दस हजार रन बनाने वाले चौथे इंडियन

धोनी वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय हैं। भारत के अब तक केवल तीन बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने ही वनडे में 10,000 रन बनाए हैं। सचिन इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं और उनके नाम 463 मैचों में 18426 रन हैं। वहीं, गांगुली के नाम 311 मैचों में 11363 रन हैं। द्रविड़ ने 344 वनडे मैचों में 10889 रन बनाए हैं।

सबसे कम पारियों में 10 हजार छूने वाले पांचवें बल्लेबाज बने धोनी

धोनी वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले जरूर दुनिया के 12वें बल्लेबाज हैं लेकिन सबसे कम पारियों में यह कारनामा करने के मामले वह पांचवें स्थान पर हैं। सबसे कम पारी में 10 हजार रन बनाने के मामले में सचिन सबसे ऊपर हैं। उन्होंने केवल 259 पारियों में यह कारनामा कर दिया था। ये रही पूरी लिस्ट..

सचिन तेंदुलकर- 259 पारियां
सौरव गांगुली- 263 पारियां
रिकी पॉन्टिंग- 266 पारियां
जैक्स कैलिस- 272 पारियां
एमएस धोनी- 273 पारियां
ब्रायन लारा- 278 पारियां

यह भी पढ़ें- रबादा ने 150 विकेट लेते हुए तोड़ा हरभजन का विश्व रिकॉर्ड, डेल स्टेन ने 421वें विकेट से बनाया रिकॉर्ड

धोनी हाल ही में 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय बने थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया था। साथ ही टी20 सीरीज के दौरान वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 50 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर भी बने थे। धोनी ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मैच में किया था। साथ ही इसी मैच में वह किसी टी20 मुकाबले में 5 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर भी बने।

यह भी पढ़ें- फर्जी डिग्री विवाद में डीएसपी पद गंवाने के बाद हरमनप्रीत कौर ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

Open in app