Sports Top Headlines: प्रो कबड्डी लीग नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों पर बरसे पैसे, पढ़िए खेल की बड़ी खबरें

By विनीत कुमार | Updated: May 31, 2018 07:19 IST2018-05-31T07:19:44+5:302018-05-31T07:19:44+5:30

खेल की हर बड़ी हलचल पढ़ें यहां एक जगह, जानिए क्या हुआ खेल के मैदान में 30 मई (बुधवार) को और साथ ही आज क्या है खेल के मैदान पर खास..

sports news top headlines of 31st may 2018 | Sports Top Headlines: प्रो कबड्डी लीग नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों पर बरसे पैसे, पढ़िए खेल की बड़ी खबरें

Sports News

नई दिल्ली, 31 मई: प्रो कबड्डी लीग-2018 के दो दिन चलने वाले नीलामी के पहले दिन खिलाड़ियों पर जम कर पैसे बरसे। जहां दीपक हूड्डा को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 1.15 करोड़ में खरीदा, वहीं यूपी योद्धा ने भी रिशंक देवडिगा को 1.11 करोड़ में रिटेन किया। पिछली बार 93 लाख में बिके नितिन तोमर को भी पुनेरी पल्टन ने 1.15 करोड़ में खरीदा। नीलामी के पहले दिन टीमों ने भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा दिखाया। सबसे बड़ी बोली मोनू गोयत की लगी। वह सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1.51 करोड़ में बिके। उन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने खरीदा।

ईरान के फजस सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

ईरान के डिफेंडर फजल अत्राचाली प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें यू मुंबा ने बुधवार को विदेश खिलाड़ियों की नीलामी में एक करोड़ में खरीदा। फजल 26 साल के हैं और उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था।  उन्हें खरीदने की जबर्दस्त होड़ जयपुर पिंक पैंथर्स और मुंबई के यू मुंबा के बीच देखने को मिली। (पूरी खबर पढ़ें)

भारत दौरे के लिये ऑस्ट्रेलिया-ए टीम घोषित

ऑलराउंडर मिशेल मार्श को इस साल के आखिर में भारत दौरे में आने वाली ऑस्ट्रेलिया-ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जो चार दिवसीय मैचों में कमान संभालेंगे जबकि ट्रैविस हेड एकदिवसीय टीम की अगुवाई करेंगे। एकदिवसीय टीम ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी जिसमें भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए टीम भी होंगी। यह श्रृंखला अगस्त में विजयवाड़ा में खेली जाएगी जबकि इसके बाद सितंबर में चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। (पूरी खबर पढ़ें)

'श्रीलंका क्रिकेट में शीर्ष स्तर तक भ्रष्टाचार'

वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने कहा कि श्रीलंका में भ्रष्टाचार ‘शीर्ष पद तक फैला है’ और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पर मैच फिक्सिंग रोकने में नाकाम रहने का भी आरोप लगाया। रणतुंगा अभी श्रीलंका सरकार में मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि श्रीलंका में क्रिकेट में भ्रष्टाचार अल-जजीरा द्वारा रविवार को दिखाये गये डॉक्यूमेंट्री में किये गये दावों से कहीं ज्यादा बड़े स्तर पर मौजूद है। (पूरी खबर पढ़ें)

चक्का फेंक एथलीट विकास गौड़ा का संन्यास

डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) के शीर्ष एथलीट विकास गौड़ा ने 15 साल से अधिक समय तक प्रतिस्पर्धी स्तर पर खेलने के बाद बुधवार को संन्यास की घोषणा कर दी। इस दौरान वह कॉमनवेल्थ गेम्स की इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले और एकमात्र भारतीय पुरूष एथलीट बने। (पूरी खबर पढ़ें)

टेस्ट मैचों में नहीं खत्म होगा टॉस

अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी की क्रिकेट समिति ने खेल के पारपंरिक प्रारूप से टॉस हटाने के खिलाफ फैसला करते हुए इसे खेल का अभिन्न हिस्सा करार किया। जिससे टेस्ट मैच में खेल से पहले बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण तय करने के लिए आगे भी सिक्के से फैसला हेागा। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports news top headlines of 31st may 2018

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे