भारत दौरे के लिये ऑस्ट्रेलिया-ए टीम घोषित, मिशेल मार्श को कमान

मार्श को भविष्य का टेस्ट कप्तान माना जा रहा है। वह 14 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे।

By भाषा | Published: May 30, 2018 08:23 PM2018-05-30T20:23:30+5:302018-05-30T20:23:30+5:30

mitchell marsh travis head to lead australia a team in india tour | भारत दौरे के लिये ऑस्ट्रेलिया-ए टीम घोषित, मिशेल मार्श को कमान

Mitchell Marsh

googleNewsNext

मेलबर्न, 30 मई: ऑलराउंडर मिशेल मार्श को इस साल के आखिर में भारत दौरे में आने वाली ऑस्ट्रेलिया-ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जो चार दिवसीय मैचों में कमान संभालेंगे जबकि ट्रैविस हेड एकदिवसीय टीम की अगुवाई करेंगे। एकदिवसीय टीम ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी जिसमें भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए टीम भी होंगी। यह श्रृंखला अगस्त में विजयवाड़ा में खेली जाएगी जबकि इसके बाद सितंबर में चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। 

मार्श को भविष्य का टेस्ट कप्तान माना जा रहा है। वह 14 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे जिसमें एलेक्स केरी, एश्टन एगर, पीटर हैंडसकांब, ट्रेविस हेड, जान हालैंड, उस्मान ख्वाजा, जोएल पेरिस, मैथ्यू रेनशॉ और क्रिस ट्रेमेन जैसे खिलाड़ी हैं। 

अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने मार्श को राष्ट्रीय टीम का उप कप्तान बनाने की वकालत की है जिसकी कमान टिम पेन के हाथों में है। अब भारत ए के खिलाफ दो सितंबर से विशाखापट्टनम में होने वाले दो मैचों में 26 वर्षीय मार्श के पास अपने नेतृत्वकौशल को दिखाने का बढ़िया मौका रहेगा। 

ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, 'हम भविष्य की ऑस्ट्रेलियाई टीमों के लिये नेतृत्वकर्ता की तलाश में है तथा ट्रैविस, मिच और अलेक्स सभी प्रभावशाली युवा हैं।'

यह दौरा ऑस्ट्रेलिया के लिये पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण है।

ऑस्ट्रेलिया ए टीम (चार दिवसीय मैचों के लिये): मिशेल मार्श (कप्तान), एलेक्स केरी (उप कप्तान), एश्टन अगर, ब्रेंडन डॉगेट, पीटर हैंड्सकोब, ट्रैविस हेड, जॉन हॉलैंड, उस्मान खवाजा, माइकल नेसर, जोएल पेरिस, कुर्टिस पैटरसन, मैथ्यू रेनशॉ, मिच स्वेपसन, क्रिस ट्रेमेन।

ऑस्ट्रेलिया ए एकदिवसीय टीम: ट्रैविस हेड (कप्तान), एलेक्स केरी (उप कप्तान), एश्टन अगर, पीटर हैंडसॉम्ब, उस्मान खवाजा, मार्नस लैबसचगेन, माइकल नेसर, मैथ्यू रेनशॉ, झाइ रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, बिली स्टैनलेक, मिच स्वेपसन, क्रिस ट्रेमेन, जैक वाइल्डर्मथ। 

Open in app