खेल मंत्री किरण रिजिजू ने साई के खिलाड़ियों के खाने पीने के बजट में बढ़ोतरी की

By भाषा | Published: June 29, 2019 08:24 PM2019-06-29T20:24:04+5:302019-06-29T20:24:04+5:30

खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने शनिवार को साई के प्रशिक्षकों, सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के आहार बजट में बढ़ोतरी करने की घोषणा की।

Sports Minister Kiren Rijiju increases athlete diet budget to bring parity | खेल मंत्री किरण रिजिजू ने साई के खिलाड़ियों के खाने पीने के बजट में बढ़ोतरी की

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने साई के खिलाड़ियों के खाने पीने के बजट में बढ़ोतरी की

पटियाला, 29 जून। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को साई के प्रशिक्षकों, सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के आहार बजट में बढ़ोतरी करने की घोषणा की ताकि इसमें समानता लायी जा सके। इससे पहले साई प्रशिक्षकों, जूनियर खिलाड़ियों और सीनियर खिलाड़ियों के लिये आहार बजट क्रमश: 250 रुपये, 480 रुपये और 690 रुपये था, लेकिन रीजीजू ने इस राशि को समान करने का फैसला किया।

किरण रिजिजू ने इस फैसले के बारे में कहा, ‘‘पटियाला में (राष्ट्रीय खेल संस्थान) मेस में भोजन करते समय मैंने पाया कि सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों तथा साई प्रशिक्षकों का अलग अलग आहार तथा प्रत्येक वर्ग के भोजन का बजट भिन्न है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी खिलाड़ी की सफलता में भोजन की भूमिका अहम होती है कोई भी बच्चा अपर्याप्त आहार से विश्व चैंपियन नहीं बन सकता। एक खिलाड़ी का आहार इससे तय नहीं होना चाहिए कि वह किस स्तर पर खेल रहा है। इसलिए मैंने फैसला किया कि साई केंद्रों में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों के आहार बजट में किसी तरह की भिन्नता नहीं होगी।’’

Web Title: Sports Minister Kiren Rijiju increases athlete diet budget to bring parity

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे