नयी दिल्ली, 27 सितंबर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए ने सोमवार को बताया कि सर्बिया में अगले महीने पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दर्शकों को अनुमति दी जाएगी, जिससे कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से प्रशंसकों का स्वागत करने वाला यह खेल का पहला बड़ा आयोजन बनेगा
एआईबीए ने एक बयान में कहा कि 24 अक्टूबर से छह नवंबर तक आयोजित होने वाले टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। इसमें भारत की 13 सदस्यीय मजबूत टीम चुनौती पेश करेगी, जिसमें दीपक कुमार (51 किग्रा), शिवा थापा (63.5 किग्रा) और संजीत (92 किग्रा)जैसे एशियाई पदक विजेता भी शामिल है।
एआईबीए ने कहा, ‘‘ सर्बिया के बेलग्रेड में स्टार्क एरिना में 2021 एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दर्शकों को आने की अनुमति होगी। टिकटों की बिक्री हमारे आधिकारिक टिकट सहयोगी ‘ईफिनिटि डॉट आरएस’ के माध्यम से हो रही है।’’
एआईबीए के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने कहा कि वह प्रशंसकों को स्टेडियम में वापस देखने के लिए उत्सुक हैं क्योंकि कोविड-19 स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल ने पिछले डेढ़ साल में कई खेल आयोजनों को सिर्फ टेलीविजन प्रसारण के लिए मजबूर कर दिया है।
क्रेमलेव ने कहा, ‘‘हम एआईबीए विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सर्बिया और दुनिया भर के मुक्केबाजी प्रशंसकों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’’
एआईबीए के 75 साल के इतिहास में पहली बार चैंपियनशिप में पदक विजेताओं को बड़ी पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए 2.6 मिलियन डॉलर (लगभग 19.20 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है।
इसमें अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान के लिए पुरस्कार 100,000 डॉलर (लगभग 73.85 लाख रुपये) है। रजत पदक विजेताओं को 50,000 डॉलर (लगभग 36.92 लाख रुपये) जबकि कांस्य पदक के दोनों विजेताओं को 25,000 डॉलर (18.46 लाख रुपये) दिए जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।