Spanish Football League La Liga 2023: बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड में खिताबी दौड़ की जंग जारी, दोनों के बीच 3 अंक का फासला, देखें अंक तालिका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2023 02:58 PM2023-01-23T14:58:15+5:302023-01-23T14:59:10+5:30

Spanish Football League La Liga 2023: बार्सिलोना ने पेड्री के गोल की मदद से गेटाफे को 1-0 से हराकर शीर्ष पर अपनी बढ़त छह अंक की कर दी लेकिन रियाल मैड्रिड ने एथलेटिक बिलबाओ को 2-0 से पराजित करके दोनों टीमों के बीच अंतर फिर से तीन अंक का कर दिया।

Spanish Football League La Liga 2023 battle title race Barcelona 44 point and Real Madrid 41 point gap between two is 3 points see | Spanish Football League La Liga 2023: बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड में खिताबी दौड़ की जंग जारी, दोनों के बीच 3 अंक का फासला, देखें अंक तालिका

बार्सिलोना ने अपने पिछले पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की है।

Highlightsबार्सिलोना के 17 मैचों में 44 जबकि रियाल मैड्रिड के इतने ही मैचों में 41 अंक हैं। बार्सिलोना ने अपने पिछले पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की है। विल्लारीयाल ने दानी परेजो के पेनल्टी पर किए गए गोल की मदद से गिरोना को 1-0 से हराया।

Spanish Football League La Liga 2023: बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड ने रविवार को अपने-अपने मैच जीतकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में खिताबी दौड़ की जंग को रोचक बनाए रखा।

बार्सिलोना ने पेड्री के गोल की मदद से गेटाफे को 1-0 से हराकर शीर्ष पर अपनी बढ़त छह अंक की कर दी लेकिन रियाल मैड्रिड ने इसके कुछ देर बाद ही एथलेटिक बिलबाओ को 2-0 से पराजित करके दोनों टीमों के बीच अंतर फिर से तीन अंक का कर दिया।

बार्सिलोना के 17 मैचों में 44 जबकि रियाल मैड्रिड के इतने ही मैचों में 41 अंक हैं। बार्सिलोना ने अपने पिछले पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की है। एक अन्य मैच में विल्लारीयाल ने दानी परेजो के पेनल्टी पर किए गए गोल की मदद से गिरोना को 1-0 से हराया।

आर्सेनल ने यूनाइटेड को 3-2 से हराया, हालैंड की हैट्रिक से जीता मैनचेस्टर सिटी

एर्लिंग हालैंड इस सत्र में इंग्लिश प्रीमीयर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में गोल करने के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं लेकिन इसके बावजूद हो सकता है कि मैनचेस्टर सिटी खिताब नहीं जीत पाए। ऐसा इसलिए क्योंकि आर्सेनल का अजेय अभियान थमने का नाम नहीं ले रहा है और वह 2004 के बाद प्रीमियर लीग में अपना पहला खिताब जीतने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।

 हालैंड की सत्र की चौथी हैट्रिक की मदद से सिटी ने वॉल्वरहैम्प्टन को 3-0 से हराया लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही आर्सेनल ने एडी नेकेतिया के 90वें मिनट में किए गए गोल के दम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-2 से हरा दिया। आर्सेनल ने इस तरह से दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी पर अपनी पांच अंक की बढ़त बरकरार रखी।

आर्सेनल के 19 मैचों में 50 अंक जबकि सिटी के 20 मैचों में 45 अंक हैं। नॉर्वे के स्ट्राइकर हॉलैंड प्रीमियर लीग के इस सत्र में अभी तक 25 गोल दाग चुके हैं। प्रीमियर लीग के 38 मैच वाले सत्र में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड लिवरपूल के मोहम्मद सालेह के नाम पर है जिन्होंने 2017-18 के सत्र में 32 गोल किए थे। प्रीमियर लीग के 42 मैच वाले सत्र में सर्वाधिक 34 गोल करने का रिकॉर्ड एलन शियरर और एंडी कोल के नाम पर दर्ज है।

Web Title: Spanish Football League La Liga 2023 battle title race Barcelona 44 point and Real Madrid 41 point gap between two is 3 points see

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे