स्पेनिश फुटबॉल लीगः विश्वकप में नहीं खेल पाने वाले करीम बेनजेमा ने किया धमाका, रियाल मैड्रिड ने वलाडोलिड को 2-0 से हराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 31, 2022 03:04 PM2022-12-31T15:04:22+5:302022-12-31T15:05:03+5:30

Spanish Football League- रियाल मैड्रिड के 15 मैचों में 38 अंक हैं और वह अपने चिर प्रतिद्वंदी बार्सिलोना से एक अंक आगे है।

Spanish Football League Karim Benzema scores 83rd and 89th minute in Real Madrid's first game back World Cup break beat 2-0 Real Valladolid | स्पेनिश फुटबॉल लीगः विश्वकप में नहीं खेल पाने वाले करीम बेनजेमा ने किया धमाका, रियाल मैड्रिड ने वलाडोलिड को 2-0 से हराया

जीत से रियाल मैड्रिड स्पेनिश लीग में शीर्ष पर पहुंच गया है।

Highlightsचोटिल होने के कारण फ्रांस की तरफ से विश्वकप में भाग नहीं ले पाए थे।रियाल मैड्रिड की तरफ से दूसरे हाफ में मैदान में उतरे और अपनी टीम को तीन अंक दिलाने में सफल रहे।जीत से रियाल मैड्रिड स्पेनिश लीग में शीर्ष पर पहुंच गया है।

बार्सिलोनाः चोटिल होने के कारण विश्वकप में नहीं खेल पाने वाले करीम बेनजेमा के दो गोल की मदद से रियाल मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में वलाडोलिड को 2-0 से हराया। बेनजेमा दो नवंबर के बाद अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेल रहे थे। वह चोटिल होने के कारण फ्रांस की तरफ से विश्वकप में भाग नहीं ले पाए थे।

 

 

वह रियाल मैड्रिड की तरफ से दूसरे हाफ में मैदान में उतरे और अपनी टीम को तीन अंक दिलाने में सफल रहे। इस जीत से रियाल मैड्रिड स्पेनिश लीग में शीर्ष पर पहुंच गया है। रियाल मैड्रिड के 15 मैचों में 38 अंक हैं और वह अपने चिर प्रतिद्वंदी बार्सिलोना से एक अंक आगे है।

बार्सिलोना ने हालांकि उससे एक मैच कम खेला है। सेविला ने एक अन्य मैच सेल्टा विगो से 1-1 से ड्रॉ खेला। इससे सेविला पर अब भी दूसरी श्रेणी के लीग में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच बोर्जा मायोरल ने दूसरे हाफ में किए गए दो गोल की मदद से गेटाफे को मल्लोर्का पर 2-0 से जीत से जीत दर्ज की।

फेस के आत्मघाती गोल से जीता लिवरपूल, फिर हारा वेस्ट हैम

लीसेस्टर के डिफेंडर वॉट फेस के दो आत्मघाती गोल की मदद से लिवरपूल ने जीत दर्ज करके इंग्लिश प्रीमयर लीग (ईपीएल) में अपने और चोटी के चार स्थानों पर काबिज टीमों के बीच अंतर कम किया। फेस प्रीमियर लीग में एक मैच में दो आत्मघाती गोल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे लिवरपूल ने पिछड़ने के बाद वापसी करके लीसेस्टर को 2-1 से हराया। फेस ने पहला आत्मघाती गोल 38वें और दूसरा 45वें मिनट में किया। इससे पहले किरनान ड्यूसबरी-हॉल ने छठे मिनट में गोल करके लीसेस्टर को बढ़त दिलाई थी। इस जीत के बाद लिवरपूल और चौथे स्थान पर काबिज टोटेनहैम के बीच केवल दो अंक का अंतर रह गया है। एक अन्य मैच में वेस्ट हैम को ब्रैंटफोर्ड से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। यह उसकी लगातार पांचवीं हार है।

Web Title: Spanish Football League Karim Benzema scores 83rd and 89th minute in Real Madrid's first game back World Cup break beat 2-0 Real Valladolid

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Real Madrid