स्पेन को यूनान ने ड्रॉ पर रोका , इब्राहिमोविच की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी
By भाषा | Updated: March 26, 2021 11:27 IST2021-03-26T11:27:35+5:302021-03-26T11:27:35+5:30

स्पेन को यूनान ने ड्रॉ पर रोका , इब्राहिमोविच की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी
मैड्रिड, 26 मार्च (एपी) यूनान ने विश्व कप पुरूष फुटबाॉल क्वालीफाइंग स्पर्धा में स्पेन को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका ।
ग्रुप बी के अन्य मैच में स्वीडन ने जॉर्जिया को 1 . 0 से हराया । इस मैच में विजयी गोल ज्लाटन इब्राहिमोविच ने किया जिन्होंने पाांच साल बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी की ।
एसी मिलान के 39 वर्ष के स्ट्राइकर इब्राहिमोविच ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का फैसलाा वापिस लेकर यह मैच खेला । इससे पहले वह यूरो 2016 में स्वीडन के लिये खेले थे ।
यूनान का सामना अब जॉर्जिया से होगा जबकि उसे एक दोस्ताना मैच में होंडुरास से भी खेलना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।