स्पेन के कप्तान सर्जियो बास्क्वेट कोविड से संक्रमित, यूरो से बाहर होना तय

By भाषा | Published: June 7, 2021 10:02 AM2021-06-07T10:02:36+5:302021-06-07T10:02:36+5:30

Spain captain Sergio Basquet infected with Kovid, set to be out of Euro | स्पेन के कप्तान सर्जियो बास्क्वेट कोविड से संक्रमित, यूरो से बाहर होना तय

स्पेन के कप्तान सर्जियो बास्क्वेट कोविड से संक्रमित, यूरो से बाहर होना तय

मैड्रिड, सात जून (एपी) स्पेन की यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2020) की तैयारियों को करारा झटका लगा है क्योंकि उसके कप्तान सर्जियो बास्क्वेट को कोरोना वायरस के लिये पॉजिटिव पाया गया है जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

बास्क्वेट को 10 दिन तक अलग थलग रहना होगा और उनका यूरोपीय चैंपियनशिप में भाग लेना संदिग्ध है।

स्पेन को यूरो 2020 में अपना पहला मैच 14 जून को स्वीडन के खिलाफ सेविले में खेलना है। बास्क्वेट के ग्रुप ई के इस मैच के अलावा 19 जून को सेविले में ही पोलैंड के खिलाफ होने वाले स्पेन के दूसरे मैच से भी बाहर रहना तय है।

स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने रविवार को बताया कि टीम के अन्य खिलाड़ियों का कोविड—19 के लिये किया गया परीक्षण नेगेटिव आया है।

महासंघ ने बताया कि परीक्षण पॉजिटिव आने का खुलासा होने के बाद बास्क्वेट मैड्रिड में चल रहे टीम के अभ्यास शिविर से हट गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spain captain Sergio Basquet infected with Kovid, set to be out of Euro

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे