मालोर्का को हराकर सोसीदाद ला लीगा में शीर्ष पर

By भाषा | Updated: October 17, 2021 11:42 IST2021-10-17T11:42:32+5:302021-10-17T11:42:32+5:30

Sociedad top La Liga after beating Majorca | मालोर्का को हराकर सोसीदाद ला लीगा में शीर्ष पर

मालोर्का को हराकर सोसीदाद ला लीगा में शीर्ष पर

बार्सीलोना, 17 अक्टूबर (एपी) रीयाल सोसीदाद ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए मैच के अंतिम लम्हों में 21 साल के जुलेन लोबेते के गोल की बदौलत मालोर्का को 1-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग में तीन अंक की बढ़त बना ली।

स्थानापन्न खिलाड़ी लोबेते डेढ़ साल से अधिक समय में पहली बार खचाखच भरे एनोएता स्टेडियम में दर्शकों के चहेते बन गए जब उन्होंने 90वें मिनट में विजयी गोल दागकर सोसीदाद को ला लीगा के शीर्ष पर पहुंचा दिया।

लोबेतो को 66वें मिनट में मैदान पर उतारा गया था क्योंकि टीम गोल करने के मौके नहीं बना पा रही थी।

मौजूदा सत्र में सोसीदाद ने अब तक सिर्फ एक मुकाबला गंवाया है जब उसे अगस्त में बार्सीलोना के खिलाफ अपने पहले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

लेवांते और गेटाफे का मुकाबला शनिवार को गोल रहित ड्रॉ छूटा। इन दोनों टीमों के अलावा ला लीगा की सभी टीमें मौजूदा सत्र में जीत का खाता खोल चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sociedad top La Liga after beating Majorca

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे