स्मिथ मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़े, सात दिनों तक पृथक-वास पर रहेंगे

By भाषा | Updated: April 3, 2021 15:02 IST2021-04-03T15:02:50+5:302021-04-03T15:02:50+5:30

Smith joins Delhi Capitals team in Mumbai, will remain on the sidelines for seven days | स्मिथ मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़े, सात दिनों तक पृथक-वास पर रहेंगे

स्मिथ मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़े, सात दिनों तक पृथक-वास पर रहेंगे

मुंबई, तीन अप्रैल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गये और वह सात दिनों तक अनिवार्य कड़े पृथकवास में रहेंगे।

इस 31 साल के बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम से रिलीज किया था। फरवरी में आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ रूपये की बोली के साथ उन्हें टीम से जोड़ा था।

फ्रेंचाइजी ने ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ के साथ उनकी फोटो को साझा करते हुए लिखा, ‘‘ एक तस्वीर में दो शानदार चीजें, डीसी (दिल्ली कैपिटल्स) परिवार में आपका स्वागत है स्टीव स्मिथ।’’

टीम ने शिविर में पहले से ही अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथी खिलाड़ी मार्क्स स्टोइनिस 10 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच से पहले मुश्किल से ही अभ्यास कर पायेंगे। दोनो एक सप्ताह तक कड़े पृथकवास में रहेंगे।

स्मिथ 2019 राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी से जुड़े थे और उन्होंने 2020 में यूएई में इस आईपीएल टीम की अगुवाई की थी। उनकी कप्तानी में राजस्थान की टीम आखिरी पायदान पर रही थी।

दिल्ली कैपिटल्स में वह 2011 के विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग की देख रेख में खेलेंगे जो इस टीम के कोच है।

नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Smith joins Delhi Capitals team in Mumbai, will remain on the sidelines for seven days

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे