स्कीट निशानेबाज अंगद कोच टोरे ब्रोवोल्ड से नार्वे से ले रहे हैं कोचिंग

By भाषा | Updated: July 9, 2021 18:56 IST2021-07-09T18:56:33+5:302021-07-09T18:56:33+5:30

Skeet shooter Angad Koch is taking coaching from Tore Brovold from Norway | स्कीट निशानेबाज अंगद कोच टोरे ब्रोवोल्ड से नार्वे से ले रहे हैं कोचिंग

स्कीट निशानेबाज अंगद कोच टोरे ब्रोवोल्ड से नार्वे से ले रहे हैं कोचिंग

नयी दिल्ली, नौ जुलाई भारतीय स्कीट निशानेबाज अंगद वीर सिंह बाजवा की ओलंपिक तैयारियां कुछ अलग तरह से चल रही हैं क्योंकि वह इटली में रहकर नार्वे में अपने विदेशी कोच टोरे ब्रोवाल्ड की मदद से ओलंपिक की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।

इसके अलावा वह लोनाटो में कुवैत और कतर की राष्ट्रीय टीम के सदस्यों के साथ भी ट्रेनिंग कर रहे हैं।

तोक्यो के लिये क्वालीफाई करने वाले अन्य निशानेबाज क्रोएशिया के जगरेब में कुछ कोचों के साथ ट्रेनिंग में जुटे हैं।

मैराज अहमद खान तोक्यो में पुरूषों की स्कीट स्पर्धा में बाजवा के साथ ही निशाना लगायेंगे लेकिन वह इटली के एक अन्य शहर में अपने लंबे समय के कोच एनिनो फाल्को के साथ अंतिम तैयारियां कर रहे हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के सूत्र ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा, ‘‘अंगद अपने कोच टोरे ब्रोवाल्ट से दूर से ही कोचिंग ले रहे हैं। वह साथ ही कतर और कुवैत के निशानेबाजों के साथ भी अभ्यास कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Skeet shooter Angad Koch is taking coaching from Tore Brovold from Norway

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे