सिंधू इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में, सात्विक-चिराग भी अगले दौर में

By भाषा | Published: November 26, 2021 06:37 PM2021-11-26T18:37:03+5:302021-11-26T18:37:03+5:30

Sindhu in semi-finals of Indonesia Open, Satwik-Chirag also in next round | सिंधू इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में, सात्विक-चिराग भी अगले दौर में

सिंधू इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में, सात्विक-चिराग भी अगले दौर में

बाली, 26 नवंबर भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने एक गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए दक्षिण कोरिया की सिम युजिन को हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरूष युगल जोड़ी ने मलेशिया के गोह जे फेई और नूर इजुद्दीन को सीधे गेम में 21-19 21-19 से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी जिससे भारतीय दल के लिये दिन शानदार हो गया।

मौजूदा विश्व चैम्पियन तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने युजिन को क्वार्टरफाइनल में एक घंटे और छह मिनट में 14 . 21, 21 . 19, 21 . 14 से हराया ।

अब उनका सामना दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की इंतानोन रेचानोक से होगा जिन्होंने 850,000 डॉलर की ईनामी राशि के टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में जापान की असुका ताकाहाशी को 21-17 21-12 से हराया।

भारत के बी साइ प्रणीत पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक चैम्पियन और पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से खेलेंगे ।

विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज प्रणीत ने फ्रांस के 70वीं रैंकिंग वाले क्रिस्टो पोपोव को 21 . 17, 14 . 21, 21 . 19 से हराया ।

सिंधू के लिये युजिन के खिलाफ मैच आसान नहीं था । उसने एक समय 7 . 1 की बढत बना ली लेकिन जापानी खिलाड़ी ने लगातार छह अंक लेकर वापसी की और फिर ब्रेक तक 11 . 10की बढत बना ली । उसने इस लय को कायम रखते हुए पहला गेम जीता ।

दूसरे गेम में भी शुरूआत आक्रामक रही लेकिन सिंधू ने अपने स्ट्रोक्स पर नियंत्रण रखकर उसे लंबी रेलियों में उलझाया । अपने अपार अनुभव का प्रयोग करते हुए सिंधू ने यह गेम जीता । निर्णायक गेम में सिंधू ने युजिन को मौका नहीं दिया ।

सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पुरूष युगल के क्वार्टरफाइनल में 43 मिनट में मलेशियाई जोड़ी को हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sindhu in semi-finals of Indonesia Open, Satwik-Chirag also in next round

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे