श्रीकांत हाइलो ओपन के क्वार्टर फाइनल में, सिक्की-अश्विनी बाहर

By भाषा | Updated: November 4, 2021 21:46 IST2021-11-04T21:46:12+5:302021-11-04T21:46:12+5:30

Sikki-Ashwini out in quarter-finals of Srikanth Highlow Open | श्रीकांत हाइलो ओपन के क्वार्टर फाइनल में, सिक्की-अश्विनी बाहर

श्रीकांत हाइलो ओपन के क्वार्टर फाइनल में, सिक्की-अश्विनी बाहर

सारब्रकेन (जर्मनी), चार नवंबर भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने कोरिया के डोंग केन ली को हराकर गुरुवार को यहां हाइलो ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन सौरभ वर्मा को हार का सामना करना पड़ा।

सातवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने 56 मिनट तक चले मैच में 21-9, 19-21, 21-10 से जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला हांगकांग के एनजी का लोंग से होगा जिन्हें तीसरी वरीयता हासिल है।

सौरभ को हालांकि पुरुष एकल में ही थाईलैंड के कांताफोन वांगचारियोन से 13-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच 33 मिनट तक चला।

महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी हारकर बाहर हो गयी। उन्हें इंडोनिशया की वायोलिना मारवाह और सियाकाह पुत्री ने 21-15, 21-16 से पराजित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sikki-Ashwini out in quarter-finals of Srikanth Highlow Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे