शुभंकर ओपन डि एस्पाना में संयुक्त पांचवें स्थान पर

By भाषा | Updated: October 10, 2021 15:59 IST2021-10-10T15:59:49+5:302021-10-10T15:59:49+5:30

Shubhankar tied for fifth place in the Open de Espana | शुभंकर ओपन डि एस्पाना में संयुक्त पांचवें स्थान पर

शुभंकर ओपन डि एस्पाना में संयुक्त पांचवें स्थान पर

मैड्रिड, 10 अक्टूबर भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने तीसरे दौर में एक अंडर 70 का स्कोर बनाया जिससे वह एसियोना ओपन डि एस्पाना गोल्फ टूर्नामेंट में दो पायदान नीचे संयुक्त पांचवें स्थान पर खिसक गये।

शुभंकर ने पहले दो दिन 67 और 64 का स्कोर बनाया था लेकिन तीसरे दौर में वह केवल दो बर्डी कर पाये और इस बीच उन्होंने एक बोगी की। अब उनका कुल स्कोर 12 अंडर है।

वह कल तक शीर्ष पर चल रहे विल बेसलिंग (72), अलेक्सांद्र लेवी (65) और रिचर्ड ब्लैंड (64) के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। शुभंकर ने सातवें और 14वें होल में बर्डी बनायी और इस बीच 11वें होल में बोगी की।

राफा कारबेरा बेलो ने 64 का स्कोर बनाया और उन्होंने अंतिम दौर से पहले दो शॉट की बढ़त बना रखी है। उनका कुल स्कोर 17 अंडर है। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जॉन रहम ने 72 कार्ड खेला और उनका कुल स्कोर 11 अंडर पार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shubhankar tied for fifth place in the Open de Espana

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे