शुभंकर यूरोपीय मास्टर्स में संयुक्त 22वें स्थान पर, चौरसिया कट से चूके
By भाषा | Updated: August 28, 2021 18:10 IST2021-08-28T18:10:12+5:302021-08-28T18:10:12+5:30

शुभंकर यूरोपीय मास्टर्स में संयुक्त 22वें स्थान पर, चौरसिया कट से चूके
भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा यूरोपीय मास्टर्स के दूसरे दौर में दो अंडर 68 का स्कोर करने के बाद संयुक्त 22वें स्थान पर हैं जबकि अनुभवी एसएसपी चौरसिया कट हासिल करने से चूक गये। इससे पहले शुभंकर ने पहले दौर में भी दो अंडर 68 का कार्ड खेला था, जिससे 36 होल के खेल के बाद उनका कुल स्कोर चार अंडर का है। चौरसिया ने पहले दौर की तरह दूसरे दौर में 71 का स्कोर किया। उनका कुल स्कोर दो ओवर रहा जो कट में जगह बनाने के लिए काफी नहीं था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।