शुभंकर ने कट हासिल किया

By भाषा | Updated: May 29, 2021 17:49 IST2021-05-29T17:49:02+5:302021-05-29T17:49:02+5:30

Shubhankar gets the cut | शुभंकर ने कट हासिल किया

शुभंकर ने कट हासिल किया

फारसो (डेनमार्क), 29 मई भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने दूसरे दौर के आखिरी पांच होल में तीन बर्डी लगाकर दो अंडर 69 के कार्ड के साथ यहां हिम्मरलैंड गोल्फ टूर्नामेंट में कट हासिल किया।

शुरूआती दो दौर के बाद उनका कुल स्कोर तीन अंडर का है और वह संयुक्त रूप से 40वें स्थान पर है।

पहले दौर में एक अंडर 70 का स्कोर करने वाले शुभंकर ने दूसरे दौर की शुरूआत बोगी से करने के बाद पांचवें और छठे होल में बर्डी लगायी। इसके बाद नौवें और 13वें होल में वह फिर से बोगी कर बैठे लेकिन 14वें 16वें और 17वें होल में बर्डी कर उन्होंने वापसी की।

गत चैम्पियन ऑस्ट्रिया के ब्रेंड वीस्बर्गर 11 अंडर (66, 65) के स्कोर से दो शॉट के बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shubhankar gets the cut

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे