शुभंकर काजू क्लासिक के पहले दौर के बाद संयुक्त 31वें स्थान पर

By भाषा | Updated: August 13, 2021 12:20 IST2021-08-13T12:20:13+5:302021-08-13T12:20:13+5:30

Shubhankar finished joint 31st after the first round of the Kaju Classic | शुभंकर काजू क्लासिक के पहले दौर के बाद संयुक्त 31वें स्थान पर

शुभंकर काजू क्लासिक के पहले दौर के बाद संयुक्त 31वें स्थान पर

केंट (ब्रिटेन), 13 अगस्त भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा यहां काजू क्लासिक के पहले दौर के बाद दो-अंडर 70 का स्कोर बनाकर संयुक्त 31वें स्थान पर हैं।

लंदन गोल्फ क्लब में खेले जा रहे टूर्नामेंट में शुभंकर ने इस दौरान चार बोगी और छह बर्डी लगायी।

प्रतियोगिता में भाग ले रहे अन्य भारतीय खिलाड़ियों में गगनजीत भुल्लर (73) संयुक्त 85वें, एसएसपी चौरसिया (75) संयुक्त 115वें जबकि शिव कपूर (76) और अजितेश संधू (76) संयुक्त 127 वें स्थान पर है।

शुभंकर के अलावा अन्य सभी भारतीय खिलाड़ियों को कट हासिल करने के लिए दूसरे दौर में अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा।

डेनमार्क के रिचर्ड ब्लांड सात अंडर के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shubhankar finished joint 31st after the first round of the Kaju Classic

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे