शर्मा ने पहले दौर में एक अंडर 70 का स्कोर के साथ संयुक्त 31वें स्थान पर
By भाषा | Updated: July 23, 2021 15:25 IST2021-07-23T15:25:00+5:302021-07-23T15:25:00+5:30

शर्मा ने पहले दौर में एक अंडर 70 का स्कोर के साथ संयुक्त 31वें स्थान पर
सेल्टिक मैनोर (ब्रिटेन) 23 जुलाई भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा काजू ओपन के शुरुआती दौर के बाद एक-अंडर 70 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 31वें स्थान पर है।
अन्य भारतीय गोल्फरों में अजीतेश संधू (73) संयुक्त 72वें और गगनजीत भुल्लर (74) संयुक्त 91वें स्थान पर है।
शर्मा ने इस दौरान तीन बर्डी और दो बोगी लगाये जबकि संधू ने 15वें और 17वें होल में बोगी किया। भुल्लर ने छठे होल में बर्डी लगाया जबकि दूसरे, 12वें, 15वें और 16वें में बोगी कर बैठे।
नाचो एलविरा और विंसेंट नोरमैन ने एक सामान सात अंडर 64 का स्कोर किया और संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।