शर्मा ने पहले दौर में एक अंडर 70 का स्कोर के साथ संयुक्त 31वें स्थान पर

By भाषा | Updated: July 23, 2021 15:25 IST2021-07-23T15:25:00+5:302021-07-23T15:25:00+5:30

Sharma finished joint 31st with an under 70 score in the first round. | शर्मा ने पहले दौर में एक अंडर 70 का स्कोर के साथ संयुक्त 31वें स्थान पर

शर्मा ने पहले दौर में एक अंडर 70 का स्कोर के साथ संयुक्त 31वें स्थान पर

सेल्टिक मैनोर (ब्रिटेन) 23 जुलाई भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा काजू ओपन के शुरुआती दौर के बाद एक-अंडर 70 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 31वें स्थान पर है।

अन्य भारतीय गोल्फरों में अजीतेश संधू (73) संयुक्त 72वें और गगनजीत भुल्लर (74) संयुक्त 91वें स्थान पर है।

शर्मा ने इस दौरान तीन बर्डी और दो बोगी लगाये जबकि संधू ने 15वें और 17वें होल में बोगी किया। भुल्लर ने छठे होल में बर्डी लगाया जबकि दूसरे, 12वें, 15वें और 16वें में बोगी कर बैठे।  

नाचो एलविरा और विंसेंट नोरमैन ने एक सामान सात अंडर 64 का स्कोर किया और संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharma finished joint 31st with an under 70 score in the first round.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे