सेरेना को कैरियर के 1000वें मैच में मिली हार

By भाषा | Updated: May 13, 2021 12:20 IST2021-05-13T12:20:18+5:302021-05-13T12:20:18+5:30

Serena lost in career 1000th match | सेरेना को कैरियर के 1000वें मैच में मिली हार

सेरेना को कैरियर के 1000वें मैच में मिली हार

रोम , 13 मई सेरेना विलियम्स को कैरियर के 1000वें टूर मैच में पराजय का सामना करना पड़ा जिसे इटालियन ओपन टेनिस के दूसरे दौर में नादिया पोडोरोस्का ने 7 . 6, 7 . 5 से हराया ।

चार बार की चैम्पियन आठवीं वरीयता प्राप्त सेरेना ने आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद से टेनिस नहीं खेला है। उसे करीब दो घंटे तक चले मैच में अर्जेंटीना की खिलाड़ी ने हराया ।

सेरेना ने हार के बाद कहा ,‘‘क्लेकोर्ट पर पहला मैच कठिन होता है ।शायद कुछ और मैचों की जरूरत है ।मैं अपने कोच और टीम से बात करके देखूंगी कि क्या हो सकता है। ’’

गत चैम्पियन सिमोना हालेप को दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर के खिलाफ चोट के कारण मैच छोड़ना पड़ा ।वह उस समय 6 . 1, 6 . 1 से आगे थी ।

दूसरी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका को अमेरिका की जेसिका पेगुला ने 7 . 6, 6 . 2 से हराया । वहीं चौथी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन को बारबोरा के ने 6 . 1, 6 . 4 से मात दी ।

शीर्ष वरीयता प्राप्त एशले बार्टी और पूर्व चैम्पियन कैरोलिना प्लिसकोवा अगले दौर में पहुंच गई।

पुरूष वर्गमें रफेल नडाल ने स्थानीय युवा जानिक सिनेर को 7 . 5, 6 . 4 से हराया । वहीं रूस के तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव हमवतन असलान कारात्सेव से 2 . 6, 6 . 6 से हार गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Serena lost in career 1000th match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे