सीनियर राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सचिन, मनीष और गौरव

By भाषा | Published: October 29, 2018 08:29 PM2018-10-29T20:29:07+5:302018-10-29T20:29:07+5:30

पूर्व युवा विश्व चैंपियन सचिन सिवाच (52 किग्रा) ने नॉकआउट में जीत दर्ज करके सीनियर राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

senior national wrestling championship: sachin, manish and gaurav enter in quarter final | सीनियर राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सचिन, मनीष और गौरव

सीनियर राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सचिन, मनीष और गौरव

पूर्व युवा विश्व चैंपियन सचिन सिवाच (52 किग्रा) ने नॉकआउट में जीत दर्ज करके सोमवार को यहां सीनियर राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) की तरफ से खेल रहे 19 वर्षीय सिवाच ने चंडीगढ़ के मंसूर अहमद को दूसरे दौर के इस मुकाबले के तीसरे राउंड में नाकआउट किया। 

सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के लिये खेल रहे राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (60 किग्रा) ने भी अरूणाचल प्रदेश के होंगरैंग कोंगकांग को आसानी से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। 

एशियाई युवा रजत पदक विजेता अंकुश दहिया (60 किग्रा) ने भी चंडीगढ़ के रोहित कुमार को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। दहिया आरएसपीबी की तरफ से खेल रहे हैं। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी ने 56 किग्रा में मध्यप्रदेश के विवेक झा को आसानी से पराजित किया। 

पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन मदन लाल ने भी 56 किग्रा में मेघालय के जाइरवा जस्टरवेल पर 5-0 से जीत दर्ज करके अंतिम आठ में जगह बनायी।

Web Title: senior national wrestling championship: sachin, manish and gaurav enter in quarter final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे