रोम, छह जनवरी (एपी) इंटर मिलान की एक दशक से अधिक समय में पहला सिरी ए फुटबॉल खिताब जीतने की उम्मीदों को झटका लगा जब उसे बुधवार को सेम्पडोरिया के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
इस जीत साथ सेम्पडोरिया ने इंटर मिलान के लगातार आठ जीत के अभियान को भी रोक दिया।
सेम्पडोरिया की ओर से दोनों गोल इंटर मिलान के पूर्व खिलाड़ियों ने दागे। एंटोनियो केंड्रेवा ने पेनल्टी पर गोल दागकर सेम्पडोरिया को बढ़त दिलाई जबकि केइटा बाल्डे डियाओ ने मध्यांतर से पहले टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
स्टीफन डि व्रिज ने 65वें मिनट में हैडर से गोल दागकर इंटर को वापसी दिलाने की कोशिश की लेकिन यह नाकाफी था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।