एससी ईस्ट बंगाल के एंटोनियो पेरोसेविच पर पांच मैच का प्रतिबंध, एक लाख रुपये का जुर्माना
By भाषा | Updated: December 28, 2021 19:51 IST2021-12-28T19:51:48+5:302021-12-28T19:51:48+5:30

एससी ईस्ट बंगाल के एंटोनियो पेरोसेविच पर पांच मैच का प्रतिबंध, एक लाख रुपये का जुर्माना
मडगांव, 28 दिसंबर एससी ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी एंटोनियो पेरोसेविच पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासन समिति ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच के दौरान ‘मैच अधिकारी के प्रति हिंसक बर्ताव’ के लिए पांच मैच का प्रतिबंध और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
यह घटना यहां 17 दिसंबर को नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के खिलाफ एससी ईस्ट बंगाल के मैच के दौरान हुई जिसे कोलकाता की टीम ने 0-2 से गंवाया था।
आईएसएल ने बयान में कहा, ‘‘मंगलवार को अनुशासन समिति के फैसले के अनुसार पेरोसेविच को सूचित कर दिया गया है कि दोबारा ऐसा उल्लंघन करने पर और अधिक कड़ी सजा दी जा सकती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर खिलाड़ी और क्लब अपील करना चाहते हैं तो उनके पास 10 दिन का समय है।’’
क्रोएशिया का यह 29 वर्षीय खिलाड़ी पहले ही एक मैच में स्वत: निलंबन का सामना कर रहा है और वह 24 जनवरी को हैदराबाद एफसी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेगा।
एससी ईस्ट बंगाल की टीम चार हार और चार ड्रॉ के बाद आईएसएल अंक तालिका में अभी निचले पायदान पर है। मौजूदा सत्र के आठ मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाने के बाद मंगलवार को टीम ने मुख्य कोच जोस मैनुएल डियाज को बर्खास्त कर दिया।
पूर्व भारतीय कप्तान और सहायक कोच रेनेडी सिंह को टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।