कोलकाता, 11 नवंबर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एससी ईस्ट बंगाल ने गुरूवार को अपने खेल विज्ञान प्रमुख जोसफ रोनल्ड डीएंजेल्स से अलग होने का फैसला किया।
एससी ईस्ट बंगाल ने ट्वीट किया, ‘‘एससी ईस्ट बंगाल ने आपसी सहमति के बाद जोसफ रोनल्ड डीएंजेल्स से नाता तोड़ दिया जिन्हें क्लब का खेल विज्ञान प्रमुख नियुक्त किया गया था। हम जोसफ को भविष्य के लिये शुभकामनायें देना चाहेंगे। ’’
सोमवार को एससी ईस्ट बंगाल ने 2021-22 इंडियन सुपर लीग के लिये 33 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।