लाइव न्यूज़ :

Tokyo Olympics: सौरभ चौधरी और मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल के दूसरे चरण में बाहर, मेडल की उम्मीद खत्म

By भाषा | Updated: July 27, 2021 07:34 IST

टोक्यो ओलंपिक: भारतीय निशानेबाजों का ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी भारत को निराशा हाथ लगी है। सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी मेडल की दौड़ से बाहर हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्दे10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत के लिए मेडल की उम्मीद खत्म हुईसौरभ चौधरी और मनु भाकर स्पर्धा के दूसरे चरण में हुए बाहर, पहले चरण में थे टॉप परइससे पहले अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल की एक अन्य भारतीय जोड़ी पहले चरण में ही बाहर हो गई थी

टक्यो: भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी और मनु भाकर टोक्यो ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन के दूसरे चरण में मंगलवार को यहां पहले चरण का प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे और आखिर में उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा।

भारतीय जोड़ी ने क्वालीफिकेशन के पहले चरण में 582 अंक के साथ शीर्ष पर रहकर दूसरे चरण में जगह बनायी थी लेकिन सौरभ को मनु से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला जिससे टीम की पदक की उम्मीदें समाप्त हो गयी।

सौरभ ने दूसरे चरण में 194 (96 और 98) अंक बनाये लेकिन मनु 186 (92 और 94) अंक ही बना सकी। इस तरह से यह भारतीय जोड़ी 380 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रही।

सौरभ ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में भी क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहकर फाइनल में जगह बनायी थी लेकिन तब भी उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा था।

चीन और रूस के निशानेबाजों ने पछाड़ा

क्वालीफिकेशन के पहले चरण में सौरभ और मनु से एक अंक पीछे रहने वाले चीन के झियांग रैनझिन और वी पांग तथा रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) के वितालिना बातसराशकिना और आर्तम चेरनोसोव ने दूसरे चरण में क्रमश: 387 और 386 अंक बनाकर पहले दो स्थान हासिल किये। इनके बीच अब स्वर्ण पदक का मुकाबला होगा।

यूक्रेन की ओलिना कोस्तियेच और ओलेह ओमलेचुक तथा सर्बिया के जोराना अरुनोविच और दामिर मिकेच के बीच कांस्य पदक के लिये खेलेंगे।

क्वालीफिकेशन के पहले चरण में भी सौरभ ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 98, 100 और 98 के स्कोर के साथ कुल 296 अंक बनाये जबकि मनु ने 286 अंक (97, 94 और 95) अंक हासिल किये। चोटी की आठ टीमों ने अगले चरण में प्रवेश किया।

अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल की एक अन्य भारतीय जोड़ी 564 अंक के साथ 17वें स्थान पर रहने के कारण पहले चरण में ही स्पर्धा से बाहर हो गयी। अभिषेक ने 283 (92, 94 और 97) जबकि यशस्विनी ने 281 (95, 95 और 91) अंक बनाये।

टॅग्स :टोक्यो ओलंपिक 2020ओलंपिकनिशानेबाजीमनु भाकरसौरभ चौधरी
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वCalifornia: स्टॉकटन में भीषण गोलीबारी, 4 लोगों की मौत; 10 घायल

विश्वUS: डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों के ग्रीन कार्ड की जांच का दिया आदेश, जानें भारतीय पर क्या होगा इसका असर?

विश्वकौन हैं रहमानुल्लाह लकनवाल? जिसने नेशनल गार्ड पर चलाई गोलियां, अफगान से है कनेक्शन

विश्वYemen: ताइज प्रांत के गवर्नर के काफिले पर गोलीबारी, 5 सुरक्षा अधिकारियों की मौत

भारतआईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिपः रविंदर सिंह ने 569 अंक के साथ गोल्ड पर साधा निशाना, किम चेयोंगयोंग और एंटोन अरिस्तारखोव को हराया

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!