टोक्यो ओलंपिक: बॉक्सर सतीश कुमार क्वॉर्टर फाइनल में, मेडल से बस एक कदम दूर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2021 10:18 IST2021-07-29T09:25:38+5:302021-07-29T10:18:35+5:30

बॉक्सर सतीश कुमार टोक्यो ओलंपिक (प्लस 91 किलो) के क्वॉर्टर फाइल में पहुंच गए हैं। वे इस वर्ग में भारत की ओर से ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बॉक्सर भी हैं।

Satish Kumar in Olympic Boxing Quarterfinals | टोक्यो ओलंपिक: बॉक्सर सतीश कुमार क्वॉर्टर फाइनल में, मेडल से बस एक कदम दूर

टोक्यो ओलंपिक: सतीश कुमार क्वॉर्टर फाइनल में (फाइल फोटो)

टोक्यो: भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) ने ओलंपिक में पदार्पण करते हुए जमैका के रिकार्डो ब्राउन को पहले ही मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दोनों मुक्केबाजों का यह पहला ओलंपिक है । सतीश ने बंटे हुए फैसले के बावजूद 4 -1 से जीत दर्ज की।

बता दें कि सतीश कुमार +91 किलोग्राम वर्ग (सुपरहेवीवेट) में ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई करने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज हैं।बहरहाल, दो बार एशियाई चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता सतीश को जमैका के ब्राउन के खराब फुटवर्क का फायदा मिला । उन्हें हालांकि मुकाबले में माथे पर खरोंच भी आई।

अब सतीश का सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से होगा जो मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन हैं । जालोलोव ने अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव को 5 . 0 से हराया। राष्ट्रमंडल खेल 2018 के रजत पदक विजेता सतीश ने दाहिने हाथ से लगातार पंच लगाते हुए ब्राउन को गलतियां करने पर मजबूर किया । ब्राउन उन्हें एक भी दमदार पंच नहीं लगा सके ।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले सतीश सेना में हैं और पहले कबड्डी खेलते थे। सेना के कोचों ने उनकी अच्छी कद काठी देखकर उन्हें मुक्केबाजी खेलने का मौका दिया। वहीं,  जमैका की ओर से 1996 के बाद ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले पहले मुक्केबाज ब्राउन उद्घाटन समारोह में अपने देश के ध्वजवाहक थे।

मुक्केबाजी में मैरी कॉम पर आज रहेगी नजर

इससे पहले बुधवार को भारत की बॉक्सर पूजा रानी (75 किलोग्राम) ने भी महिलाओं के मिडिलवेट (69-75 किलो) वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थीं। उन्होंने अल्जीरिया की इचरक चैब को राउंड ऑफ 16 में 5-0 से मात दी थी। वहीं, मंगलवार को लोवलिना बोरगोहेन (69 किलोग्राम) भी जर्मनी की नादिने एपेत्ज को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची थीं।

इस बीच आज मैरी कॉम पर भी नजर होगी। मैरी कॉम आज भारतीय समय के अनुसार दोपहर करीब 3.35 बजे राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्रिट वालेंसिया से भिड़ेंगी जो 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता हैं।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Satish Kumar in Olympic Boxing Quarterfinals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे