साथियान आईटीटीएफ चेक ओपन फाइनल में पहुंचे
By भाषा | Updated: August 25, 2021 17:49 IST2021-08-25T17:49:52+5:302021-08-25T17:49:52+5:30

साथियान आईटीटीएफ चेक ओपन फाइनल में पहुंचे
स्टार भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने यहां बुधवार को स्वीडन के ट्रूल्स मोरेगार्ध के रिटायर्ड हर्ट होने से आईटीटीएफ चेक अंतरराष्ट्रीय ओपन के पुरूष एकल फाइनल में प्रवेश किया। शीर्ष वरीय भारतीय ने बिना किसी परेशानी के पहले दो गेम 11-4 11-8 से अपने नाम कर लिये थे और वह तीसरे में 8-2 से आगे चल रहे थे, तभी मोरेगार्ध ने चोटिल होने के कारण हटने का फैसला किया। विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज साथियान फाइनल में यूक्रेन के येवहेन प्रीश्चेपा से भिड़ेंगे। पिछले हफ्ते 28 साल के खिलाड़ी ने बुडापेस्ट में हमवतन मनिका बत्रा के साथ मिलकर डब्ल्यूटीटी कंटेडर का मिश्रित युगल खिताब जीता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।