वास्को, 12 फरवरी एरिडेन संटाना के दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में किये गये गोल की मदद से हैदराबाद एफसी ने शुक्रवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में एससी ईस्ट बंगाल को 1-1 से ड्रा पर रोका।
पहला हाफ गोलरहित छूटने के बाद ईस्ट बंगाल ने ब्राइट एनोबाखरे के 59वें मिनट में किए गए गोल की मदद से बढ़त हासिल की। एक समय उसकी जीत सुनिश्चित लग रही थी लेकिन संटाना ने इंजुरी टाइम में गोल करके हैदराबाद का पिछले नौ मैचों से चला आ रहा अजेय अभियान जारी रखा।
हैदराबाद ने 17 मैचों में नौवीं बार ड्रा खेला। टीम अब 24 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है। हैदराबाद ने अब तक पांच मैच जीते है और तीन हारे भी हैं। ईस्ट बंगाल को 17 मैचों में आठवीं बार ड्रा खेलना पड़ा है। टीम 17 अंकों के साथ नौवें नंबर पर पहुंची है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।