लाइव न्यूज़ :

वेटलिफ्टर संजीता चानू का 'बी' नमूना भी पॉजीटिव, दोषी होने पर लग सकता है 4 साल का बैन

By भाषा | Updated: September 13, 2018 19:30 IST

डोप का दाग मिटाने के लिए संघर्षरत भारोत्तोलन संजीता चानू की परेशानी गुरुवार को बढ़ गई, क्योंकि उनका 'बी' नमूना भी पॉजीटिव पाया गया।

Open in App

नई दिल्ली, 13 सितंबर। डोप का दाग मिटाने के लिए संघर्षरत भारोत्तोलन संजीता चानू की परेशानी गुरुवार को बढ़ गई, क्योंकि उनका 'बी' नमूना भी पॉजीटिव पाया गया, लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अपना मामला अंतरराष्ट्रीय संस्था के सुनवाई पैनल के सामने रखेगी।

चानू ने अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) के सुनवाई पैनल के सामने अपना मामला रखने का फैसला किया।

अगर संजीता आईडब्ल्यूएफ सुनवाई पैनल के सामने खुद को निर्दोष साबित करने में नाकाम रहती है तो उन पर अधिक से अधिक से चार साल का प्रतिबंध लग सकता है।

संजीता के भाई बिजेन सिंह ने  कहा कि 'बी' नमूने का परीक्षण संजीता के पास 11 सितंबर को भेजा गया था और हम बुडापेस्ट में आईडब्ल्यूएफ सुनवाई पैनल के सामने अपना मामला रखेंगे। हम इस मामले की आईडब्ल्यूएफ की गलतियों को उजागर करेंगे।

उन्होंने कहा, 'उसने (अंतरराष्ट्रीय संस्था) अपनी गलतियां स्वीकार की है। हम मामले में जीत के प्रति आश्वस्त हैं।' आईडब्ल्यूएफ में नाकाम रहने के बाद संजीता स्विट्जरलैंड स्थित खेल न्यायाधिकरण (सीएएस) में जा सकती है। 

जिस पत्र में संजीता को ‘बी’ नमूने के परिणाम से अवगत कराया गया है उसमें आईडब्ल्यूएफ ने विश्व संस्था को यह बताने के लिये 18 सितंबर तक का समय दिया है कि क्या वह सुनवाई पैनल के सामने उपस्थित होना चाहती हैं या नहीं। 

अपने जवाब में संजीता ने लिखा, ‘‘मैं खुद को निर्दोष साबित करने के लिये अपने प्रतिनिधि के जरिये सुनवाई पैनल में उपस्थित होना चाहूंगी।’’ 

आईडब्ल्यूएफ ने इससे पहले स्वीकार किया था कि उसकी तरफ से प्रशासनिक गलती हुई थी। उसने संजीता के 15 मई के डोपिंग में पाजीटिव पाये जाने के मामले में दो भिन्न नमूना संख्याओं का उल्लेख किया था और संजीता ने इसकी जांच करने की मांग की थी। 

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने कहा कि आईडब्ल्यूएफ के गलती स्वीकार करने का वास्तविक डोपिंग मामले पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

संजीता का ‘ए’ नमूना विश्व चैंपियनशिप से पहले 18 नवंबर को अमेरिका को प्रतियोगिता से इतर लिया था। यह नमूना एनाबोलिक स्टेरायड के लिये पॉजीटिव पाया गया था। इसका परिणाम हालांकि 15 मई को आया जब संजीता को अस्थायी निलंबित किया गया। ‘बी’ नमूने की जांच का आग्रह जून में किया गया जिसका परिणाम 11 सितंबर को आया। 

संजीता ने आईडब्ल्यूएफ से उस भारोत्तोलक के नाम का भी खुलासा करने का आग्रह किया है जिसके नमूने का नंबर 1599176 है और जिसका उसे भेजे गये पत्र में उल्लेख था। 

टॅग्स :डोप टेस्ट
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलजिम्नास्ट दीपा करमाकर पर 21 महीने का लगा प्रतिबंध, डोपिंग टेस्ट आई पॉजिटिव, विश्व कप शृंखला के सभी टूर्नामेंट से हुईं बाहर

क्रिकेटपृथ्वी शॉ ने बैन के लिए पापा और खुद को बताया जिम्मेदार, कहा- सोचता था लोग क्या कहेंगे 

क्रिकेटIPL 2020: यूएई में रहेंगे NADA के अधिकारी, कम से कम 50 खिलाड़ियों का होगा टेस्ट

क्रिकेटIPL में सैंपल कलेक्शन का काम ‘आउटसोर्स’ कर सकता है NADA

क्रिकेटबांग्लादेश का युवा क्रिकेटर डोप टेस्ट में फेल, बोर्ड ने लगाया 2 साल का बैन

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!