साइना नेहवाल मां वैष्णो देवी के दर्शन किये, खिलाड़ियों से भी बातचीत की

By भाषा | Updated: November 14, 2021 21:27 IST2021-11-14T21:27:10+5:302021-11-14T21:27:10+5:30

Saina Nehwal visited Maa Vaishno Devi, also interacted with the players | साइना नेहवाल मां वैष्णो देवी के दर्शन किये, खिलाड़ियों से भी बातचीत की

साइना नेहवाल मां वैष्णो देवी के दर्शन किये, खिलाड़ियों से भी बातचीत की

जम्मू, 14 नवंबर शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने रविवार को जम्मू कश्मीर की त्रिकुटा पहाड़ी पर माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा के दर्शन किये तथा कटरा में ‘बेस कैंप’ में उभरते हुए खिलाड़ियों से बातचीत भी की।

अधिकारियों ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी खेल परिसर कटरा में नियमित रूप से ट्रेनिंग करने वाले खिलाड़ियों के लिये यह दिन यादगार हो गया जिन्हें शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी से मिलने का मौका मिला।

साइना पहले भी माता के दर्शन के लिये कई बार आ चुकी हैं। हालांकि यह पहली बार है जब वह ‘बेस कैंप’ के खेल परिसर पहुंची और उभरते खिलाड़ियों से बातचीत की।

अधिकारियों ने कहा कि साइना ने अपने परिवार के साथ माता के विशेष दर्शन किये।

श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने कहा, ‘‘ उन्होंने उभरते हुए खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत करके अपने करियर को आगे बढ़ाने को कहा। स्टार खिलाड़ी ने खिलाड़ियों के माता पिता को भी सलाह दी और कहा कि छोटे बच्चों में खेल प्रतिभा को निखारिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saina Nehwal visited Maa Vaishno Devi, also interacted with the players

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे