सहर अटवाल ने महिला पेशेवर गोल्फ के 15वें चरण में बढ़त बनाई

By भाषा | Updated: December 15, 2021 20:18 IST2021-12-15T20:18:17+5:302021-12-15T20:18:17+5:30

Sahar Atwal leads the 15th stage of women's professional golf | सहर अटवाल ने महिला पेशेवर गोल्फ के 15वें चरण में बढ़त बनाई

सहर अटवाल ने महिला पेशेवर गोल्फ के 15वें चरण में बढ़त बनाई

कोलकाता, 15 दिसंबर सहर अटवाल ने बुधवार को यहां महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 15वें और अंतिम चरण में पहले दौर के बाद एक शॉट की बढ़त बना ली।

सहर ने रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब में पहले दिन तीन ओवर 75 का स्कोर बनाया। पुणे में चौथे चरण का खिताब जीतने वाली सहर ने एक डबल बोगी और तीन बोगी की लेकिन चौथे और 12वें होल में बर्डी के साथ उनका स्कोर तीन ओवर रहा।

उन्होंने नेहा त्रिपाठी पर एक शॉट जबकि पिछले हफ्ते ही विजेता रिद्धिमा दिलावरी पर दो शॉट की बढ़त बना रखी है।

दो एमेच्योर स्मृति भार्गव और अग्रिमा मनराल सहित चार खिलाड़ी छह ओवर 78 के स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर चल रही हैं। इन खिलाड़ियों में दो पेशेवर खिलाड़ी लखमेहर परदेसी और त्रिमान सलूजा शामिल हैं।

ज्योत्सना सिंह और रिया पूर्वी सरवनन 79 के स्कोर से संयुक्त आठवें स्थान पर चल रही हैं जबकि पांच खिलाड़ी आठ ओवर 80 के स्कोर से संयुक्त 10वें स्थान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sahar Atwal leads the 15th stage of women's professional golf

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे