सबालेंका ने क्रेमलिन कप में जीत के साथ वापसी की

By भाषा | Updated: October 21, 2021 12:37 IST2021-10-21T12:37:09+5:302021-10-21T12:37:09+5:30

Sabalenka returns with victory in Kremlin Cup | सबालेंका ने क्रेमलिन कप में जीत के साथ वापसी की

सबालेंका ने क्रेमलिन कप में जीत के साथ वापसी की

मॉस्को, 21 अक्टूबर (एपी) अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने और कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद से अपना पहला मैच खेल रही एरिना सबालेंका ने एजा टोमजानोविच को 7 . 6, 4 . 6, 6 . 1 से हराकर क्रेमलिन कप में शानदार वापसी की ।

दूसरी रैंकिंग वाली सबालेंका को पहले दौर में बाय मिला था । उन्होंने दस ऐस लगाये लेकिन 30 सहज गलतियां की ।

अब उनका सामना एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा से होगा जिसने एनहेलिना कालिनिना को 6 . 4, 6 . 1 से शिकस्त दी ।

गार्बाइन मुगुरूजा ने टेरेजा मार्टिनकोवा को 6 . 4, 4 . 6, 6 . 3 से हराया । अब उनका सामना एनेट कोंटावेट या आंद्रिया पेटकोविच से होगा । वहीं चौथी वरीयता प्राप्त अनास्तासिया पी ने बर्नाडा पेरा को 6 . 2, 7 . 5 से शिकस्त दी ।

पुरूष वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त कारेन खानानोव ने जेम्स डकवर्थ को 3 . 6, 6 . 3, 6 . 1 से हराया । आस्ट्रैलिया के जॉन मिलमैन अगले दौर में उनके सामने होंगे जिन्होंने क्वालीफायर इलया मार्चेको को 6 .1, 5 . 7, 6 . 4 से मात दी ।

दो बार के चैम्पियन मारिन सिलिच ने टेलर पॉल को 7 . 5, 6 . 3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sabalenka returns with victory in Kremlin Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे