सबालेंका कोविड-19 पॉजिटिव, बीएनपी पारिबस ओपन से बाहर

By भाषा | Updated: October 3, 2021 14:46 IST2021-10-03T14:46:48+5:302021-10-03T14:46:48+5:30

Sabalenka Kovid-19 positive, out of BNP Paribus Open | सबालेंका कोविड-19 पॉजिटिव, बीएनपी पारिबस ओपन से बाहर

सबालेंका कोविड-19 पॉजिटिव, बीएनपी पारिबस ओपन से बाहर

इंडियन वेल्स, तीन अक्टूबर (एपी) दूसरी रैंकिंग की महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने कहा कि वह कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव आयी हैं और वह आगामी बीएनपी पारिबस ओपन में नहीं खेलेंगी।

बेलारूस की इस खिलाड़ी को इंडियन वेल्स में चार से 17 अक्टूबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय के तौर पर खेलना था क्योंकि शीर्ष रैंकिंग की विम्बलडन चैम्पियन एश बार्टी ने आस्ट्रेलिया में विश्राम करने के लिये इसमें नहीं खेलने का फैसला किया था।

सबालेंका ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘दुर्भाग्य से मैं इंडियन वेल्स में पॉजिटिव आयी हूं और प्रतिस्पर्धा में नहीं खेल पाऊंगी। ’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने अपना पृथकवास शुरू कर दिया है और जब तक डॉक्टर और स्वास्थ्य अधिकारी मंजूरी नहीं देते, तब तक यहीं रहूंगी। मैं अभी तक ठीक हूं लेकिन दुखी हूं कि इस साल टूर्नामेंट में नहीं खेल पाऊंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sabalenka Kovid-19 positive, out of BNP Paribus Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे