अजारेंका को हराकर सबालेंका सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: August 14, 2021 12:11 IST2021-08-14T12:11:09+5:302021-08-14T12:11:09+5:30

Sabalenka enters semi-finals after defeating Azarenka | अजारेंका को हराकर सबालेंका सेमीफाइनल में

अजारेंका को हराकर सबालेंका सेमीफाइनल में

मांट्रियल, 14 अगस्त (एपी) बेलारूस की शीर्ष वरीय एरिना सबालेंका ने शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल में हमवतन विक्टोरिया अजारेंका को सीधे सेटों में हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी दूसरे सेट में 2-4 से पीछे थी लेकिन इसके बाद लगातार चार गेम जीतकर 6-2, 6-4 से जीत दर्ज करने में सफल रही।

सेमीफाइनल में सबालेंका का मुकाबला चौथी वरीय चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा से होगा जिन्होंने स्पेन की सारा सोरिबेस टोर्मो को 6-4, 6-0 से हराया।

. अमेरिका की जेसिका पेगुला ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ट्यूनीशिया की ओन्स जेबुएर को 1-6, 7-6, 6-0 से हराया। सेमीफाइनल में उनका सामना इटली की कैमिला जॉर्जी से होगा जिन्होंने अमेरिका की 17 साल की कोको गॉफ को 6-4, 7-6 से शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sabalenka enters semi-finals after defeating Azarenka

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे