रूसी खिलाड़ियों ने साबित किया वे डोपिंग के बिना भी जीत सकते हैं : आरओसी प्रमुख

By भाषा | Updated: August 1, 2021 16:05 IST2021-08-01T16:05:03+5:302021-08-01T16:05:03+5:30

Russian players proved they can win without doping: ROC chief | रूसी खिलाड़ियों ने साबित किया वे डोपिंग के बिना भी जीत सकते हैं : आरओसी प्रमुख

रूसी खिलाड़ियों ने साबित किया वे डोपिंग के बिना भी जीत सकते हैं : आरओसी प्रमुख

तोक्यो, एक अगस्त (एपी) रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) ने कहा कि उनकी टीम द्वारा तोक्यो खेलों में जीते गये पदक उन आलोचकों के लिये करारा जवाब है जिन्होंने सवाल उठाये थे कि डोपिंग प्रकरण के बाद रूसी खिलाड़ियों को हिस्सा क्यों लेने दिया जा रहा है।

स्टानिस्लाव पोजदन्याकोव ने रविवार को मीडिया से कहा कि आलोचकों का मानना था कि हमारे खिलाड़ी डोपिंग के बिना हिस्सा नहीं सकते लेकिन तोक्यो में रूसी खिलाड़ियों ने अपने शब्दों से नहीं बल्कि नतीजों और अपने काम से इसे गलत साबित कर दिया।

रूस के खिलाड़ियों ने अब तक 11 स्वर्ण सहित कुल 39 पदक जीत लिये हैं।

रूस के खिलाड़ी तोक्यो में आरओसी बैनर के अंतर्गत खेल रहे हैं जिसमें ओलंपिक और खेल की अन्य ब।ड़ी प्रतियोगिताओं में देश के नाम, ध्वज और राष्ट्रगान के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है।

विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी ने पाया था कि मास्को में डोपिंग जांच प्रयोगशाला के डाटा में रूस के राज्य प्रायोजित डोपिंग कार्यक्रम के तहत छेड़छाड़ की गयी थी जिसके बाद रूस पर ओलंपिक या किसी अन्य बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russian players proved they can win without doping: ROC chief

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे