रूस ने फिनलैंड को हराकर यूरो 2020 में पहला अंक हासिल किया

By भाषा | Updated: June 16, 2021 21:56 IST2021-06-16T21:56:19+5:302021-06-16T21:56:19+5:30

Russia beats Finland to score first point in Euro 2020 | रूस ने फिनलैंड को हराकर यूरो 2020 में पहला अंक हासिल किया

रूस ने फिनलैंड को हराकर यूरो 2020 में पहला अंक हासिल किया

सेंट पीटर्सबर्ग, 16 जून (एपी) रूस ने एलेक्सी मीरांचुक के खूबसूरत गोल की मदद से सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप मुकाबले में फिनलैंड को 1-0 से हराया।

इस तरह रूस ने यूरो 2020 में अपना पहला अंक भी जुटाया। ग्रुप बी के शुरूआती मैच में रूस को बेल्जियम से 0-3 से हार मिली थी जिससे यह जीत उनके लिये काफी अहम रही क्योंकि इस मैच में हार से उनके लिये नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई करना बहुत मुश्किल हो जाता।

रूस की टीम अब अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में सोमवार को डेनमार्क से भिड़ेगी।

रूस और फिनलैंड के समान अंक हैं। फिनलैंड ने शुरूआती मुकाबले में डेनमार्क को 1-0 से हराकर तीन अंक हासिल किये थे जिसमें विपक्षी टीम के स्टार मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिक्सन अचेत हो गये थे।

रूस के लिये मीरांचुक के शानदार गोल में आर्टेम जुबा की अहम भूमिका रही। मीरांचुक ने फुटबॉल लेकर इसे जुबा की ओर किया। जुबा ने फिर इसे मीरांचुक को दिया और जिन्होंने फिनलैंड के डिफेंडर डेनियल ओशाघनेसी को पछाड़ते हुए इस पर शानदार शॉट लगाया जो गोलकीपर लुकास हराडेकी के ऊपर से नेट के कोने में चला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia beats Finland to score first point in Euro 2020

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे