रोनाल्डो के दो गोल से युवेंटस ने सेमीफाइनल का पहला चरण जीता

By भाषा | Updated: February 3, 2021 09:44 IST2021-02-03T09:44:54+5:302021-02-03T09:44:54+5:30

Ronaldo's two goals saw Yuventus win the first leg of the semi-finals | रोनाल्डो के दो गोल से युवेंटस ने सेमीफाइनल का पहला चरण जीता

रोनाल्डो के दो गोल से युवेंटस ने सेमीफाइनल का पहला चरण जीता

मिलान, तीन फरवरी (एपी) क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से युवेंटस ने इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण में इंटर मिलान को 2-1 से हराया।

रोनाल्डो ने पेनल्टी पर गोल दागकर अपनी टीम को बराबरी दिलायी और इसके बाद इंटर मिलान की रक्षापंक्ति की गलती का फायदा उठाकर निर्णायक गोल दागा और अपनी टीम को दूसरे चरण से पहले बेहतर स्थिति में रखा।

इंटर मिलान ने लॉटारो मार्टिनेज के गोल से शुरुआती बढ़त हासिल की थी।

दूसरा सेमीफाइनल नैपोली और अटलांटा के बीच खेला जाएगा। दूसरे चरण के मुकाबले अगले सप्ताह होंगे। फाइनल 19 मई को खेला जाएगा।

इंटर ने पिछले सप्ताह सेरी ए में युवेंटस को 2-0 से हराया था और जब नौवें मिनट में मार्टिनेज ने निकोलो बारेला के क्रास पर गोल दागा तो सब कुछ उसके अनुकूल लग रहा था।

लेकिन एशले यंग की गलती से युवेंटस को 26वें मिनट में पेनल्टी मिली और रोनाल्डो ने बराबरी का गोल करने में कोई गलती नहीं की।

इसके नौ मिनट बाद रोनाल्डो ने इंटर के डिफेंडर अलेसांद्रो बास्तोनी और समीर हैंडानोविच की गलती का फायदा उठाकर दूसरा गोल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ronaldo's two goals saw Yuventus win the first leg of the semi-finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे