रोनाल्डो का गोल , पुर्तगाल ने एंडोरा को हराया

By भाषा | Updated: November 12, 2020 09:43 IST2020-11-12T09:43:08+5:302020-11-12T09:43:08+5:30

Ronaldo's goal, Portugal beat Andorra | रोनाल्डो का गोल , पुर्तगाल ने एंडोरा को हराया

रोनाल्डो का गोल , पुर्तगाल ने एंडोरा को हराया

लिस्बन, 12 नवंबर (एपी) क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक गोल के साथ पुर्तगाल ने एक दोस्ताना मैच में एंडोरा को 7 . 0 से हरा दिया । रोनाल्डो सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले फुटबॉलर बनने के करीब पहुंच गए हैं ।

रोनाल्डो के 102 गोल हो गए हैं और वह ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देइ के 109 गोल से सात गोल ही पीछे हैं । राष्ट्रीय टीम के लिये सौ से अधिक गोल करने वाले अली देइ पहले पुरूष फुटबॉलर हैं ।

कोरोना संक्रमण और घुटने की चोट से उबरने के बाद रोनाल्डो ने हाफटाइम पर मैदान में कदम रखा । उन्होंने 85वें मिनटमें टीम का छठा गोल दागा ।

अब शनिवार को पुर्तगाल का सामना फ्रांस से और मंगलवार को क्रोएशिया से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ronaldo's goal, Portugal beat Andorra

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे