रोनाल्डो का आर्मबैंड 55 लाख रुपये में नीलाम, सर्बियाई बच्चे की मदद के लिए होगा इस्तेमाल

By भाषा | Updated: April 2, 2021 19:52 IST2021-04-02T19:52:59+5:302021-04-02T19:52:59+5:30

Ronaldo's armband auctioned for 55 lakh rupees, to be used to help Serbian child | रोनाल्डो का आर्मबैंड 55 लाख रुपये में नीलाम, सर्बियाई बच्चे की मदद के लिए होगा इस्तेमाल

रोनाल्डो का आर्मबैंड 55 लाख रुपये में नीलाम, सर्बियाई बच्चे की मदद के लिए होगा इस्तेमाल

बेलग्रेड, दो अप्रैल (एपी) पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले सप्ताह विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले के दौरान यहां गुस्से में जिस ‘आर्मबैंड’ को मैदान पर फेंका था उसके लिए एक अज्ञात व्यक्ति ने चैरिटी (परोपकार) नीलामी में 64,000 यूरो (लगभग 55.22 लाख रुपये) की बोली लगायी। सर्बिया की सरकारी टेलीविजन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सर्बिया के एक मानवतावादी समूह ने रीढ़ की हड्डी की बीमारी का सामना कर रहे छह महीने के बच्चे के चिकित्सा उपचार के लिए पैसे जुटाने के लिए इस नीले रंग की आर्मबैंड के लिए ऑनलाइन नीलामी का आयोजन किया था।

पिछले सप्तान सर्बिया के खिलाफ मैच के आखिरी क्षणों में रोनाल्डो के गोल को अमान्य करार दिया गया था जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गये थे। यह मैच 2-2 से ड्रा रहा था।

ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते समय उन्होंने अपने ‘आर्मबैंड’ को गुस्से में मैदान के सामने फेंक दिया था। मैच के बाद अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने इसे चैरिटी समूह को दे दिया।

इस हरकत के लिए हालांकि रोनाल्डो की काफी आलोचना हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ronaldo's armband auctioned for 55 lakh rupees, to be used to help Serbian child

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे