रोनाल्डो न्यूकैसल के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी का आगाज करना चाहते है

By भाषा | Updated: September 10, 2021 20:22 IST2021-09-10T20:22:10+5:302021-09-10T20:22:10+5:30

Ronaldo wants to make his second innings debut against Manchester United against Newcastle | रोनाल्डो न्यूकैसल के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी का आगाज करना चाहते है

रोनाल्डो न्यूकैसल के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी का आगाज करना चाहते है

लंदन, 10 सितंबर (एपी) क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर ओले गुन्नार सोलस्कर पर दबाव डाल रहे हैं कि वह इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की इस क्लब के साथ अपनी दूसरी पारी के लिए शनिवार को न्यूकैसल के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मैदान पर उतरने का मौका दे।

सोलस्कर ने इस मुद्दे पर हालांकि अभी कुछ नहीं कहा है।

सोलस्कर ने शुक्रवार को कहा, ‘‘वह निश्चित रूप से सत्र में किसी समय मैदान पर होंगे।’’

रोनाल्डो ने मंगलवार से युनाइटेड के साथ अभ्यास कर रहे है। उन्होंने जुवेंटस के साथ सत्र पूर्व अभ्यास किया था और पिछले सप्ताह आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में पुर्तगाल के लिए मैच खेला था। उन्होंने इस मैच में दो गोल किये थे , जिससे वह 111 गोल के साथ अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वकालिक सर्वाधिक गोल करने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ronaldo wants to make his second innings debut against Manchester United against Newcastle

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे