डकार रैली के दसवें चरण में 10वें स्थान पर रहे रोड्रिग्स
By भाषा | Updated: January 13, 2021 21:33 IST2021-01-13T21:33:41+5:302021-01-13T21:33:41+5:30

डकार रैली के दसवें चरण में 10वें स्थान पर रहे रोड्रिग्स
नीओम (सऊदी अरब), 13 जनवरी हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के ड्राइवर जोकिम रोड्रिग्स ने बुधवार को डकार रैली के दसवें चरण में 10वां स्थान हासिल किया। वह चौथी बार शीर्ष दस में जगह बनाने में सफल रहे।
रोड्रिग्स के साथी सेबेस्टियन बहलर को शुरू में नेवीगेशन में दिक्कत हुई जिसके कारण उनका काफी समय बर्बाद हुआ।
दसवें चरण के बाद रोड्रिग्स ओवरऑल तालिका में 11वें जबकि बहलर 16वें स्थान पर हैं।
इस रेस में कुल 12 चरण शामिल हैं जिसमें 11वां चरण 511 किलोमीटर का होगा। यह सबसे लंबा चरण सऊदी अरब के यानबु क्षेत्र में संपन्न होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।