रीजीजू ने प्रयोगशाला में डोप जांच के दौरान इस्तेमाल के लिये ‘रैफरेंस’ पदार्थ लांच किया

By भाषा | Published: January 28, 2021 07:37 PM2021-01-28T19:37:44+5:302021-01-28T19:37:44+5:30

Rijiju launches reference substance for use during dope test in laboratory | रीजीजू ने प्रयोगशाला में डोप जांच के दौरान इस्तेमाल के लिये ‘रैफरेंस’ पदार्थ लांच किया

रीजीजू ने प्रयोगशाला में डोप जांच के दौरान इस्तेमाल के लिये ‘रैफरेंस’ पदार्थ लांच किया

नयी दिल्ली, 28 जनवरी खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने डोपिंग रोधी प्रयोगशाला में रासायनिक जांच के दौरान इस्तेमाल के लिये गुरूवार को एक नया ‘रैफरेंस’ पदार्थ (आरएम) लांच किया जिसे राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला (एनडीटीएल) द्वारा गुवाहाटी के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एवं रिसर्च (एनआईपीईआर) के साथ मिलकर बनाया जायेगा।

आरएम का इस्तेमाल डोप जांच में गुणवत्ता के लिये अनिवार्य रूप से किया जाता है इसलिये दुनिया भर में खेलों में डोप जांच में इनकी उपलब्धता बहुत अहम होती है।

एनडीटीएल द्वारा इस रैफरेंस पदार्थ की पहचान विश्व भर में दुर्लभ उपलब्ध पदार्थ के रूप में की गयी है जिससे विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की सभी मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में डोपिंग रोधी उपायों को मजबूत करने में इस्तेमाल किया जायेगा।

एनडीटीएल और एनआईपीईआर के बीच समझौते पत्र पर हस्ताक्षर अगस्त 2020 में किये गये थे जिसने 20 दुर्लभ उपलब्ध आरएम को तीन साल के लिये बनाने का प्रस्ताव दिया था।

रीजीजू ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह हम सभी के लिये विशेष पल है। यह पदार्थ बहुत छोटा है लेकिन इसका प्रभाव काफी बड़ा है। खेल भावना का मतलब है कि साफ सुथरे खेल जिसमें कोई धोखाधड़ी नहीं हो। मैं एनडीटीएल और एनआईपीईआर में सभी वैज्ञानिकों को 20 रैफरेंस पदार्थों में से एक को बनाने के लिये बधाई देना चाहूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rijiju launches reference substance for use during dope test in laboratory

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे