रीयाल सोसिडाड ने बिलबाओ को हराकर जीत की राह पकड़ी
By भाषा | Updated: December 31, 2020 21:16 IST2020-12-31T21:16:05+5:302020-12-31T21:16:05+5:30

रीयाल सोसिडाड ने बिलबाओ को हराकर जीत की राह पकड़ी
बार्सिलोना, 31 दिसंबर (एपी) रीयाल सोसिडाड ने एथलेटिक बिलबाओ को 1-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में पिछले छह मैचों के बाद पहली जीत दर्ज की और अंकतालिका में अपना तीसरा स्थान मजबूत किया।
क्रिस्टियन पोर्तु पुर्तगीज ने पांचवें मिनट में मैच का एकमात्र गोल किया।
सोसिडाड के लिये दिसंबर का महीना काफी निराशाजनक रहा। उसने तीन मैच ड्रा खेले जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
इस जीत से सोसिडाड के 17 मैचों में 29 अंक हो गये हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज रीयाल मैड्रिड से चार और शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड से छह अंक पीछे है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।