रीयाल मैड्रिड के खिलाड़ी मोडरिच और मार्शेलो कोरोना संक्रमित
By भाषा | Updated: December 15, 2021 20:34 IST2021-12-15T20:34:19+5:302021-12-15T20:34:19+5:30

रीयाल मैड्रिड के खिलाड़ी मोडरिच और मार्शेलो कोरोना संक्रमित
मैड्रिड, 15 दिसंबर (एपी) रीयाल मैड्रिड के मिडफील्डर लुका मोडरिच और डिफेंडर मार्शेलो कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं ।
स्पेन के इस मशहूर फुटबॉल क्लब ने बुधवार को यह जानकारी दी ।
क्लब ने उनकी स्थिति के बारे में विस्तार से नहीं बताया है । मोडरिच ने रविवार को एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ 2 . 0 से जीता पूरा मैच खेला था। मार्शेलो स्थानापन्न खिलाड़ी थे लेकिन उन्हें उतारा नहीं गया ।
मैड्रिड को अब रविवार को कैडिज से खेलना है । इसके तीन दिन बाद एटलेटिक बिलबाओ से मुकाबला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।