बेंजेमा के दो गोल से रीयाल मैड्रिड ने बिलबाओ को 2-1 से हराया

By भाषा | Updated: December 23, 2021 11:29 IST2021-12-23T11:29:24+5:302021-12-23T11:29:24+5:30

Real Madrid beat Bilbao 2-1 with two goals from Benzema | बेंजेमा के दो गोल से रीयाल मैड्रिड ने बिलबाओ को 2-1 से हराया

बेंजेमा के दो गोल से रीयाल मैड्रिड ने बिलबाओ को 2-1 से हराया

बार्सिलोना, 23 दिसंबर (एपी) रीयाल मैड्रिड ने कई खिलाड़ियों के कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बाहर होने के बावजूद करीम बेंजेमा के दो गोल की मदद से एथलेटिक बिलबाओ को 2-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की।

मौजूदा चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड को ग्रेनाडा ने 2-1 से हराया। एटलेटिको की यह लीग में लगातार चौथी हार है।

रीयाल मैड्रिड और बिलबाओ के कुल 12 खिलाड़ी कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाये थे।

बेंजेमा ने हालांकि खेल के चौथे और सातवें मिनट में गोल करके रीयाल को बढ़त दिला दी थी। ओइहान सांचेट ने 10वें मिनट में बिलबाओ के लिये गोल दाग दिया था लेकिन इसके दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही।

इस जीत से रीयाल के 19 मैचों में 46 अंक हो गये हैं और वह दूसरे नंबर पर काबिज सेविला से आठ अंक आगे हो गया है। उधर एटलेटिको लगातार चौथी हार से पांचवें स्थान पर खिसक गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Real Madrid beat Bilbao 2-1 with two goals from Benzema

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे